सीमा पर बन रही फिल्म की शूटिंग हुई शुरू, फर्स्ट लुक आया सामने

नई दिल्लीः पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी अब फिल्म में बदलती नजर आ रही है. विवाद में रही लंबी स्टोरी के उपर अब कराची टू नोएड़ा के नाम से फिल्म बनायी जा रही है. जिसका निर्देशन फायरफॉक्स के बैनर तले किया जा रहा है. 

फिल्म शूटिंग की कुछ फोटो भी सामने आयी है जिसमें सीमा का किरदार निभा रही अदाकार बच्चों के साथ नजर आ रही है. वहीं दूसरी फोटो में फिल्मी सीमा मंदिर के सामने पूजा कर रही है. फिल्म की शूटिंग यूपी के नोएड़ा और गाजियाबाद में की जा रही है. जिसका मुख्य केंद्र भारत और नेपाल का बॉर्डर रहने वाला है. 

धमकी मिलने के बाद सीमा ने नाम लिया वापसः
हालांकि पहले फिल्म में सीमा को ही ऑफर किया गया था लेकिन महाराष्ट्र के राज ठाकरे की सेना से धमकी मिलने के बाद महिला ने अपना नाम फिल्म से वापस ले लिया है. क्योंकि सीमा को गैर मुल्क की होने के कारण धमकी देते हुए कहा गया था कि अगर फिल्म में काम किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. 

नाव की सवारी भी कराची टू नोएडा की अदाकारा करते नजर आई. कराची टू नोएडा फिल्म की कहानी नेपाल-भारत के सरहद से शुरू होती है. कराची टू नोएडा फिल्म का निर्माण फायरफॉक्स बैनर के तहत किया जा रहा है.