जयपुर: हिंद स्वराज के संस्थापक राजाधिराज छत्रपति शिवाजी की आज जयंती है. जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने छत्रपति शिवाजी को नमन करते हुए अपनी X पोस्ट में लिखा कि हिन्दवी स्वराज के संस्थापक एवं साहस, शौर्य व पराक्रम के पर्याय, कुशल प्रशासक राजाधिराज छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.
बता दें कि शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को महाराष्ट्र के पुणे में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. इस महान योद्धा और शूरवीर का पूरा नाम शिवाजी राजे भोंसले था. शिवाजी के पिता का नाम शाहाजी था. उनकी माता का नाम जीजाबाई था. शिवाजी ने अपने जीवनकाल में कई युद्ध लड़े और काफी संघर्ष किया. उन्होंने 1659 में प्रतापगढ़ का युद्ध, 1664 में सूरत का युद्ध, 1665 में पुरंदर समेत कई युद्ध लड़े और जीत हासिल की.
हिन्दवी स्वराज के संस्थापक एवं साहस, शौर्य व पराक्रम के पर्याय, कुशल प्रशासक राजाधिराज छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/aks3spOPs6
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 19, 2024