UP: जलवायु परिवर्तन से दोगुनी लू चलने की आशंका

नई दिल्ली : जलवायु परिवर्तन के कारण उत्तर प्रदेश में लू चलने की आशंका कम से कम दोगुनी हो गई. क्लाइमेट शिफ्ट इंडेक्स (सीएसआई) नामक पद्धति से किए गए एक विश्लेषण में यह दावा किया गया है. सीएसआई का विकास ‘क्लाइमेट सेंट्रल’ ने किया है, जो अमेरिका में रह रहे वैज्ञानिकों और संचारकों का एक स्वतंत्र समूह है. यह पद्धति दैनिक तापमान पर जलवायु परिवर्तन का असर आंकने में मदद करती है.

बड़ी संख्या मेुं लोग हुए अस्पताल में भर्ती:

हाल में भीषण लू की गिरफ्त में आने के कारण उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा था. अकेले बलिया में लू की चपेट में आने से जिला अस्पताल में पांच दिनों में 68 मरीजों की मौत होने की खबर थी. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि लू के कारण सिर्फ दो लोगों की जान गई. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, पड़ोसी देवरिया जिले में भी लू से कई मौतें हुईं. सोर्स भाषा