देशभर के 13 राज्यों में 88 सीटों पर कल हुआ मतदान, 63.50 प्रतिशत हुई वोटिंग, यूपी में 54.85 फीसदी मतदान

नई दिल्ली: देशभर के 13 राज्यों में 89 सीटों पर कल वोटिंग हुई. देश में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में बड़े राज्यों में कम वोटिंग हुई, छोटे राज्यों में वोटों की बारिश हुई. देशभर में 88 सीटों पर 26 अप्रैल को 63.50 प्रतिशत वोटिंग हुई. कुछ राज्यों में मतदान का बहिष्कार हुआ, लेकिन बाद में मतदाता माने. त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 80.32 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे कम 54.85 फीसदी वोटिंग हुई. इस दौरान नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बंपर वोटिंग देखी गई. साल 2019 की तुलना में इस बार दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत गिरा. इस साल कई राज्यों में वोटिंग पर तेज गर्मी का असर देखा गया. चुनाव आयोग की ओर से अंतिम आंकड़े जारी होने पर इनमें कुछ बदलाव संभव है.

दूसरे चरण के मतदान के साथ ही केरल, राजस्थान, त्रिपुरा समेत 13 राज्यों में मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई. इस चरण में केरल की सभी 20, राजस्थान की 13 और त्रिपुरा की एक सीट पर मतदान हुआ. पहले चरण में राजस्थान की 25 में से 12 और त्रिपुरा की 2 में से एक सीट पर मतदान हुआ था. इन राज्यों के अलावा पहले चरण में ही तमिलनाडु की 39 सीटों, उत्तराखंड की 5, 
अरुणाचल की 2, मेघालय की 2, अंडमान और निकोबार की 1, मिजोरम की 1, नगालैंड की 1, पुडुचेरी की 1, सिक्किम 1 और लक्षद्वीप 1 सीट पर मतदान प्रक्रिया पूरी हुई.

राज्यवार शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत:
असम में 70.66%, बिहार में 53.3%, छत्तीसगढ़ में 72.13%, जम्मू-कश्मीर में 67.22%, कर्नाटक में 63.90%, केरल में 63.97%, मध्य प्रदेश में 54.83%, महाराष्ट्र में 53.51%, मणिपुर में 76.06%, राजस्थान में 59.19%, त्रिपुरा में 76.23%, उत्तर प्रदेश में 52.64%, पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 71.84 फीसदी मतदान हुआ है.

राज्यवार दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत:
असम में 60.32%, बिहार में 44.24%, छत्तीसगढ़ में 63.92%, जम्मू-कश्मीर में 57.76%, कर्नाटक में 50.93%, केरल में 51.64%, मध्य प्रदेश में 46.50%, महाराष्ट्र में 43.01%, मणिपुर में 68.48%, राजस्थान में 50.27%, त्रिपुरा में 68.92%, उत्तर प्रदेश में 44.13%, पश्चिम बंगाल में अपराह्न 3 बजे तक 60.60 फीसदी मतदान हुआ है.

राज्यवार दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत:
त्रिपुरा 54.47 प्रतिशत, मणिपुर 54.26%, छत्तीसगढ़ 53.09%, पश्चिम बंगाल 47.29 प्रतिशत, असम 46.31%, जम्मू-कश्मीर 42.88 प्रतिशत, राजस्थान 40.39%,  केरल 39.26%, मध्य प्रदेश 38.96%, कर्नाटक 38.23%, उत्तर प्रदेश 35.73%, बिहार 33.80%, महाराष्ट्र 31.77% मतदान हुआ.

राज्यवार सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत:
त्रिपुरा- 36.42%, छत्तीसगढ़- 35.47%, मणिपुर- 33.22%, पश्चिम बंगाल- 31.25%, मध्य प्रदेश- 28.15%, असम - 27.43%, राजस्थान- 26.84%, जम्मू-कश्मीर- 26.61%, केरल- 25.61%, उत्तर प्रदेश- 24.31%, कर्नाटक- 22.34%,  बिहार- 21.68%, महाराष्ट्र- 18.83 प्रतिशत मतदान हुआ. 

राज्यवार सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत:
त्रिपुरा- 16.65 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल- 15.68 प्रतिशत, छत्तीसगढ़- 15.42%, मणिपुर- 14.80%, मध्य प्रदेश- 13.82%, केरल- 11.90%, राजस्थान- 11.77%, उत्तर प्रदेश- 11.67 %, कर्नाटक- 9.21 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर- 10.39%, असम- 9.15 %, बिहार- 9.65 प्रतिशत, महाराष्ट्र- 7.45 % मतदान हुआ.