Year Ender 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच नो हैंडशेक से लेकर... ट्रॉफी लेने से इंकार, RCB का जश्न बदला मातम में, जानें क्रिकेट जगत के 5 बड़े विवाद

Year Ender 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच नो हैंडशेक से लेकर... ट्रॉफी लेने से इंकार, RCB का जश्न बदला मातम में, जानें क्रिकेट जगत के 5 बड़े विवाद

जयपुर: भारतीय टीम ने साल 2025 में जहां एक ओर कई टाइटल, सीरीज और टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया तो वहीं कई कंट्रोवर्सी भी मैदान पर देखने को मिली जिसकी आलोचनाएं भी हुई. इनमें कई सरहदी विवाद भी मैदान पर वजह बना. जिसमें भारत-पाक नो हैंडशेक और पाकिस्तान नहीं जाने जैसे मुद्दे शामिल रहे. 

भारत-पाक के बीच नो हैंडशेकः
इसमें सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी बना भारत-पाकिस्तान के बीच नो हैंडशेक. पहलगाम आतंकी हमले के बाद होने वाले एशिया कप में टीम इंडिया ने तय किया कि वो किसी पाक खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाएंगे. जिसका असर पूरे टूर्नामेंट देखने को मिला. एशिया कप 2025 भारत की मेजबानी में होने के बावजूद BCCI ने इसका आयोजन पाकिस्तान के चलते यूएई में किया. 

ट्रॉफी लेने से इंकारः
नो हैंडशेक से शुरू हुआ विवाद टूर्नामेंट के फाइनल तक जा पहुंचा. जहां खिताबी मुकाबले में विजय हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया. इसके बाद कई देर तक इंतजार के बाद नकवी इसे अपने साथ ही ले गए. 

वेन्यू को लेकर विवादः
चैंपियन ट्रॉफी को लेकर भी विवाद भारत-पाक में नजर आया. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट में भारत ने जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद बढ़ते विवाद को देख इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दोनों के बीच बात कर टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉड़ल पर कराया और भारत ने अपने मैच यूएई में खेले.

एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ः
आईपीएल 2025 में RCB का जश्न खत्म भी नहीं हुआ था कि एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जीत के जश्न में निकाली जा रही विक्ट्री परेड में भगदड़ ने सारी खुशियों को मातम में बदल दिया. इसमें कई लोगों की जान चली गई जिसे शायद ही बेंगलुरु वासी कभी भुला पाए.  

स्मृति मंधाना की टूटी शादीः
जाता साल महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के लिए सालों के इतंजार पर पानी फेर गया. मंधाना और उनके 5 साल पुराने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल ने 23 नवंबर को शादी करने की घोषणा की थी. हल्दी और मेहंदी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. लेकिन शादी से चंद घंटों पहले कुछ ऐसे खबर आती है जिसने सबकुछ बदल दिया. जिसके कुछ दिन बाद दोनों की ओर से शादी नहीं करने का ऐलान किया गया.