राजस्थान विधानसभा में हंगामा, रामनिवास गावड़िया के सवाल पर घिरे ऊर्जा मंत्री

जयपुर: राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र की 4 दिन अवकाश के बाद आज से फिर प्रश्नकाल के साथ कार्यवाही शुरू हुई. इस दौरान सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला. रामनिवास गावड़िया के सवाल पर ऊर्जा मंत्री घिरे.

सबसे पहले रामनिवास गावड़िया अभिमन्यु पूनिया और मुकेश भाकर वेल में आए इसके बाद PCC चीफ डोटासरा की अगुवाई में सभी कांग्रेस विधायक भी वेल में आ गए. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रश्नकाल सम्पन्न होने तक नारेबाजी और शोरगुल चलता रहा.

गावड़िया के प्रश्न पर सदन में काफी हंगामा हुआ गावड़िया ने नागौर डीडवाना में घरेलू व कृषि कनेक्शन के लम्बित आवेदन से जुड़ा सवाल पूछा. जिस पर ऊर्जा मंत्री जवाब दे रहे थे उसी समय कांग्रेस विधायक वेल में आ गए.