पुणे/आगरा: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि शिवसेना के उनके धड़े को छत्रपति शिवाजी महाराज के आशीर्वाद के कारण ‘तीर-कमान’ का चिह्न मिला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुणे में शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक थीम पार्क ‘शिवसृष्टि’ के पहले चरण का उद्घाटन किया.
इस कार्यक्रम में शिंदे ने कहा कि हम ‘शिवसृष्टि’ परियोजना के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. अमित शाह आज यहां हैं और आप में से कई लोग नहीं जानते होंगे कि वह शिवाजी महाराज के परम भक्त हैं. उन्होंने मराठा शासकों और शिवाजी महाराज के बारे में बहुत अध्ययन किया है. वे एक पुस्तक भी लिख रहे हैं जो जल्द ही प्रकाशित होगी...छत्रपति शिवाजी महाराज के आशीर्वाद से हमें तीर-कमान का चिह्न प्राप्त हुआ.’’ निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘शिवसेना’ नाम और उसका चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ आवंटित किया था.
शिंदे ने उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि शिवसेना के उनके धड़े को ‘तीर-कमान’ चुनाव चिह्न आवंटित करने संबंधी निर्वाचन आयोग का फैसला सच्चाई की जीत है. आगरा में रविवार शाम शिवाजी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के आशीर्वाद के कारण उनके गुट को ‘‘तीर-कमान’’ का चिह्न मिला. सोर्स- भाषा