World Cup 2023: वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक को लेकर चिंता, संजय मांजरेकर ने बताई वजह

World Cup 2023: वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक को लेकर चिंता, संजय मांजरेकर ने बताई वजह

नई दिल्लीः 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाना है. विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान पर दमखम दिखाती नजर आयेगी. लेकिन भारत को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी को चिंता सताने लगी है. जिसका केंद्र कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या है. 

उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या की गेंदबाज़ी थोड़ी चिंता की बात है. हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार वेस्टइंडीज़ दौरे पर टी20 सीरीज़ का आखिरी मैच खेला था, जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी की कोटा पूरा नहीं किया था और वे मंहगे भी साबित हुए थे. ऐसे में हार्दिक पांड्या की फॉर्म थोड़ी चिंता की बात है क्योंकि आने वाले टूर्नामेंट में आपको बहुत सारी मेहनत करनी है. 

टीम को बल्लेबाज के साथ आलराउंडर की जरूरतः
जहां टीम को सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं बल्कि एक आलराउंडर की जरूरत होती है. इसलिए उनसे हर पारी में 6-7 ओवर की उम्मीद की है. जब भारत 2011 में वर्ल्ड कर जीता था, तो यह सुरेश रैना युवराज सिंह जैसे लोगों के वजह था क्य़ोंकि एक बल्लेबाज होने के बावजूद  भी इन्होंने गेंदबाजी करी थी. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ लास्ट टी20 सीरीज पर नजर डाले तो कप्तान हार्दिक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाये थे फिर वो चाहे बल्ले से हो या गेंद से हो. हार्दिक ने मैच में 10.70 की इकॉनमी से 32 रन खर्च किए थे और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी.