मन की बात का 114वां संस्करण, पीएम मोदी बोले- 3 अक्टूबर को कार्यक्रम के 10 साल पूरे होंगे

मन की बात का 114वां संस्करण, पीएम मोदी बोले- 3 अक्टूबर को कार्यक्रम के 10 साल पूरे होंगे

नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' की. आज 'मन की बात' का 114वां संस्करण आयोजित हुआ. जबकि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पीएम मोदी का चौथा कार्यक्रम रहा. जहां मोदी ने कहा कि आज का एपिसोड भावुक करने वाला है. मन की बात को 10 साल पूरे हो रहे हैं. 3 अक्टूबर को कार्यक्रम के 10 साल पूरे होंगे. 

मन की बात की यात्रा के कई पड़ाव हैं, जिन्हें भूल नहीं सकता है. इस यात्रा के दौरान कई ऐसे साथी हैं, जिनका निरंतर सहयोग मिलता रहा. करोड़ों श्रोता इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार है. एक धारणा ऐसी घर कर गई है, कि जब तक चटपटी नकरात्मक बातें न हों. तब तक उसे तवज्जोह नहीं मिलती. 

मन की बात ने इसे गलत साबित किया है. चकोर पक्षी बारिश की बूंद ही पीता है. मन की बात में भी लोग देश के लोगों की उपलब्धियों को ध्यान से सुनते हैं. हर एपिसोड के साथ नई गाथाएं कीर्तिमान जुड़ जाते हैं. समाज में सामूहिकता से काम हो रहा हो तो उसे मन की बात में सम्मान मिल जाता है. हमारे देश में कई लोगों का जीवन निस्वार्थ सेवा में लगा है. उनके बारे में जानकार मैं गर्व से भर जाता हूं.