राजस्थान में 21 जून को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होगा राज्य स्तरीय आयोजन, सुधांश पंत ने DIPR और IT को इसका प्रचार प्रसार करने के दिए निर्देश

राजस्थान में 21 जून को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होगा राज्य स्तरीय आयोजन, सुधांश पंत ने DIPR और IT को इसका प्रचार प्रसार करने के दिए निर्देश

जयपुर: प्रदेश में 21 जून को दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य स्तरीय आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. सीएस सुधांश पंत ने इसकी तैयारियों को लेकर सचिवालय में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीआईपीआर और आईटी को इसका प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए. 

पंत ने हर  जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों, एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर भी 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास करने के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य सचिव ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन विभागों के अधिकारीयों को कार्यक्रम से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी.

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग योग दिवस को सफल बनाने के लिए प्रयास करें और योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी दिखाएं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सी एच सी, जिला अस्तपताल, मेडिकल कॉलेज में योग दिवस मनाया जाए और ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स और फैकल्टीज इसमें भाग लें. 

उन्होंने निर्देश दिए कि अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बैठक कर योग दिवस की तैयारिओं की समीक्षा करें.   मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग के सचिव को निर्देश दिए कि योग दिवस के दिन छात्रों एवं शिक्षकों की अधिकतम सहभगिता सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षण संस्थाओं के साथ निजी शिक्षण संस्थाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित हो. 

पंत ने डीआईपीआर को निर्देश दिए कि योग दिवस के आयोजन के लिए अधिकतम प्रचार-प्रसार किया जाये इसके लिए सोशल मीडिया का उपयोग लिया जाये. उन्होंने आईटी विभाग को निर्देश दिए कि समस्त विभागों की राजकीय वेबसाइट एवं राजकाज के एप पर योग दिवस का पॉपअप लगाया जाए.