46 साल बाद शुभ मुहूर्त में खुल गया जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, रिजर्व बैंक और पुरातत्व विभाग के प्रतिनिधी मौजूद

46 साल बाद शुभ मुहूर्त में खुल गया जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, रिजर्व बैंक और पुरातत्व विभाग के प्रतिनिधी मौजूद

नई दिल्ली : ओडिशा सरकार जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को 46 साल बाद एक बार फिर खोल दिया गया है. इस दौरान रिजर्व बैंक और पुरातत्व विभाग के प्रतिनिधी मौजूद रहे. जिसकी जानकारी ओडिशा CMO की ओर दी गई है. 

जिसमें कहा गया है कि पुरी में 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर का प्रतिष्ठित खजाना रत्न भंडार 46 साल बाद खोल दिया गया है.बता दें कि इससे पहले 1905, 1926 और 1978 में भंडार खोला गया था. पद्मनाभ मंदिर की तरह अकूत संपत्ति का अनुमान श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन द्वारा हाईकोर्ट में दिए हलफनामे के अनुसार रत्न भंडार में तीन कक्ष हैं.

आंतरिक कक्ष में 50 किलो 600 ग्राम सोना, 134 किलो 50 ग्राम चांदी है, इनका कभी इस्तेमाल नहीं हुआ है. बाहरी कक्ष में 95 किलो 320 ग्राम सोना और 19 किलो 480 ग्राम चांदी है. वर्तमान कक्ष में 3 किलो 480 ग्राम सोना और 30 किलो 350 ग्राम चांदी है. इसका मंदिर में रोजाना होने वाले अनुष्ठानों के लिए उपयोग होता है. 

पुरी मंदिर के बैंक में जमा रकम करीब 600 करोड़ होने का अनुमान है. जगन्नाथ मंदिर के नाम ओडिशा में 60 हजार 822 एकड़ जमीन है वहीं प.बंगाल, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश में 395.25 एकड़ जमीन है.