जयपुर: कृषि विभाग की तरफ से किसानों को सलाह दी गई है. खेतों में खरीफ की फसलें दिखने लगी है. वर्तमान मौसम को देखते हुए फड़का कीट प्रकोप की संभावना है.
कृषि विभाग की तरफ से किसानों को शस्य, यांत्रिक, जैविक और रासायनिक उपाय अपनाने की सलाह दी गई है. फड़का कीट सर्वभक्षी कीट में आता है. फड़का कीट शिशु फसल की पत्तियों, फूलों, भुट्टों के दानों में नुकसान करता है.
खेतों के किनारे कचरा अथवा पुराने टायर जलाकर प्रकोप को कम किया जा सकता है. कीट के नियंत्रण के लिए लाइट ट्रैप का प्रयोग भी कारगर है. क्यूनालफास 1.5 प्रतिशत चूर्ण 25 किग्रा. हैक्टेयर क्यूनालफास 25 प्रतिशत EC 1 लीटर हैक्टेयर मैलाथियान 5 प्रतिशत चूर्ण 25 किग्रा हैक्टेयर सुबह या शाम को खड़ी फसल में छिड़काव कर नियंत्रण करें.
#Jaipur: कृषि विभाग की किसानों को सलाह
— First India News (@1stIndiaNews) July 16, 2024
खेतों में दिखने लगी खरीफ की फसलें, वर्तमान मौसम को देखते हुए फड़का कीट प्रकोप की संभावना, शस्य, यांत्रिक, जैविक और...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/HPGEZWdyDm