Anta By Election Result 2025: कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया जीते, जानिए पूरी खबर

Anta By Election Result 2025: कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया जीते, जानिए पूरी खबर

बारां: अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना संपन्न हुई. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया निर्वाचित घोषित किए गए. प्रमोद जैन भाया को 69,562 मत मिले. 15,594 मतों से प्रमोद जैन भाया जीते. बीजेपी के मोरपाल सुमन को भाया ने हराया. निर्दलीय नरेश मीणा तीसरे पायदान पर रहे. आपको बता दें कि अंता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत हुई. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की जीत हुई. 19वें राउंड तक की काउंटिंग पूरी हुई. प्रमोद जैन भाया करीब 16,000 वोट से आगे चल रहे थे. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को 69,213 वोट मिले. निर्दलीय नरेश मीना को 53,423 वोट मिले थे. बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 53,259 मत मिले ​थे. अब तक 1,81,885 मतों की मतगणना हो चुकी है.अंता विधानसभा उपचुनाव मतगणना का 17वां राउंड पूरा हुआ. 

प्रमोद जैन भाया करीब 14,000 वोट से आगे चल रहे है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को 63,381 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 49,324 मत मिले. निर्दलीय नरेश मीना को 45,138 वोट मिले. अब तक 1,63,195 मतों की मतगणना हो चुकी है.वहीं मतगणना के 16 वें राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया काफी आगे रहे. प्रमोद जैन भाया करीब 14,000 वोट से आगे रहे. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को  59,850 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 45939 मत मिले. निर्दलीय नरेश मीना को 43,516 वोट मिले. अब तक 1,54,200 मतों की मतगणना हो चुकी है.

अंता विधानसभा उपचुनाव मतगणना का 15वां राउंड पूरा हुआ. अब तक के रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया पहले नंबर पर है. नरेश मीणा को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर आए मोरपाल सुमन. प्रमोद जैन भाया करीब 13 हजार वोट से आगे चल रहे है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को 55,689 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को मिले 42,255 वोट मिले. निर्दलीय नरेश मीना को 41,396 मत मिले. अब तक 1,43,959 मतों की मतगणना हो चुकी है.

वहीं मतगणना के 14 वें राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया काफी आगे चल रहे है. प्रमोद जैन भाया करीब 12,000 वोट से आगे चल रहे है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को 51,012 वोट मिले. निर्दलीय नरेश मीना को 39,696 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 38634 मत मिले. अब तक 1,33,678 मतों की मतगणना हो चुकी है. वहीं मतगणना की 13 वें राउंड की गिनती जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया काफी आगे चल रहे है. प्रमोद जैन भाया करीब 10,000 वोट से आगे चल रहे है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को 47,577 वोट मिले. निर्दलीय नरेश मीना को 37,304 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 35,503 मत मिले. अब तक 1,24,470 मतों की मतगणना हो चुकी है.

वहीं मतगणना की 12 वें राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया काफी आगे रहे. प्रमोद जैन भाया करीब 11000 वोट से आगे रहे. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को 44,074 वोट मिले. निर्दलीय नरेश मीना को 34,868 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 32,951 मत मिले. अब तक 1,15,634 मतों की मतगणना हो चुकी है. वहीं मतगणना के 11 वें राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया काफी आगे रहे. प्रमोद जैन भाया करीब 7200 वोट से आगे चल रहे थे. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को 40,047 वोट मिले थे. निर्दलीय नरेश मीना को 32,876 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 29,707 मत मिले. अब तक 1,06,015 मतों की मतगणना हो चुकी है.

वहीं मतगणना के 10 वें राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया काफी आगे चल रहे. प्रमोद जैन भाया करीब 7200 वोट से आगे है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को 37,158 वोट मिले. निर्दलीय नरेश मीना को 29,964  वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 26,932 मत मिले. अब तक 97,177 मतों की मतगणना हो चुकी है. इससे पहले अंता विधानसभा उपचुनाव मतगणना का 9वां राउंड पूरा हुआ. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया काफी आगे चल रहे है. प्रमोद जैन भाया करीब 7000 वोट से आगे है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को 33,472 वोट मिले. निर्दलीय नरेश मीना को 26,633  वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 23,924 मत मिले. 

वहीं अंता विधानसभा उपचुनाव मतगणना के 8 वें राउंड पूरे हुए. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया काफी आगे रहा. प्रमोद जैन भाया करीब 5700 वोट से आगे चल रहे है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को 29,730 वोट मिले. निर्दलीय नरेश मीना को 24,075 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 20,716 मत मिले .इससे पहले मतगणना के सात राउंड पूरे हुए. सातवें राउंड की मतगणना के बाद प्रमोद जैन भाया आगे चल रहे हैं. अब तक कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 26575 मत मिले. निर्दलीय नरेश मीणा को 21586 मत मिले. वहीं भाजपा के मोरपाल सुमन को 18408 मत मिले.आपको बता दें कि अंता विधानसभा उपचुनाव मतगणना का 7वां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया काफी आगे चल रहे है.

प्रमोद जैन भाया करीब 5000 वोट से आगे चल रहे है. वहीं अंता विधानसभा उपचुनाव मतगणना का छठे राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया काफी आगे रहे. प्रमोद जैन भाया करीब 5700 वोट से आगे रहे. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को 23,693 वोट मिले थे. निर्दलीय नरेश मीना को 18,644 वोट मिले थे. बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 15,988 मत मिले ​थे.  वहीं अंता विधानसभा उपचुनाव मतगणना का 5वें राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया आगे रहे. चौथे राउंड में पिछड़ने के बाद फिर बढ़त बनाई. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को 18,693 वोट मिले ​थे. निर्दलीय नरेश मीना को 16,684 वोट मिले थे. बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 12,179 मत मिले.  

वहीं अंता उपचुनाव की मतगणना का चौथे राउंड में नरेश मीणा पहले नंबर पर रहे. नरेश मीणा को 14,012 मत मिले थे. प्रमोद जैन भाया को 13,860 मत मिले थे. वहीं मोरपाल सुमन को 9,659 मत मिले थे.वहीं अंता उपचुनाव की मतगणना का तीसरे राउंड में प्रमोद जैन भाया को 11,200 मत मिले थे. नरेश मीणा को 10,131 मत मिले थे. वहीं मोरपाल सुमन को 7,705 मत मिले थे. 

आपको बता दें कि अंता उपचुनाव की मतगणना जारी है. EVM के 3 राउंड पूरे हुए थे. कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया 2000 वोट से आगे चल रहे थे. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को भी बढ़त मिल रही थी. पहले राउंड में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया आगे चल रहे है. भाया को 3407, मोरपाल सुमन को 3135, नरेश  मीणा को 3161 और नोटा को 49 मत मिले थे. इससे पहले अंता उपचुनाव के लिए 350 बैलट पेपर की मतगणना पूरी हुई. 16 बैलट पेपर निरस्त हुए. EVM से मतगणना शुरू हुई.