जयपुरः भजनलाल सरकार जल्द बड़े फैसले लेगी. सरकार नए बने 3 जिलों को समाप्त कर सकती है. माना जा रहा कि दूदू,जोधपुर ग्रामीण,जयपुर ग्रामीण को खत्म करने का मानस है. साथ ही इसे लेकर बनी कनेटी का नए जिले के गठन का मानस नहीं है.
इस पर उच्च स्तर पर है करीब-करीब सहमति है. लेकिन आचार संहिता बाद मंत्रियों की बनी कमेटी की सिफारिश बाद सरकार 3 नए जिलों की समाप्ति पर निर्णय करेगी. वहीं भरतपुर और बीकानेर शहर में विकास प्राधिकरण बनेगा.
इसे लेकर 20 नवंबर को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में निर्णय होगा. हालांकि SI भर्ती को लेकर कोर्ट ने यथास्थिति रखने के निर्देश दिए हैं. लेकिन कोर्ट का फैसला होने पर सरकार इस पर फैसला ले सकती है.
#Jaipur: भजनलाल सरकार जल्द लेगी बड़े फैसले
— First India News (@1stIndiaNews) November 18, 2024
सरकार नए बने 3 जिलों को कर सकती समाप्त, माना जा रहा कि दूदू,जोधपुर ग्रामीण,जयपुर ग्रामीण को खत्म करने का है.... #RajasthanWithFirstIndia #BhajanlalSharma @BhajanlalBjp @rituraj9999 pic.twitter.com/tVH00oFlga