Jaisalmer: CM भजनलाल शर्मा बोले, 2004 से 2014 तक कांग्रेस सरकार ने योजनाओं को किया ठप

जैसलमेर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जैसलमेर के दौरे पर हैं, जहां वह रेलवे स्टेशन पर विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में चहुंमुखी का विकास हुआ. क्षेत्रीय जातीय आधार पर नहीं जनता को आधार बनाकर किया.

पीएम ग्राम सड़क योजना से सड़क तंत्र मजबूत हुआ. गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम किया गया. 2004 से 2014 तक कांग्रेस सरकार ने योजनाओं को ठप किया. मोदी जी ने वापस सड़क तंत्र को मजबूत करने का काम किया. रेलवे और हाइवे के महत्पूर्ण काम हुए.  पीएम मोदी जी ने कहा शिलान्यास भी हम करते हैं और उद्घाटन भी हम करते हैं.

सीएम ने आगे कहा कि रेलवे में सुविधाओं का विस्तार हुआ है. 2014 के बाद देश में एक बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है.विकास का रथ तेजी से बढ़ रहा है. यह देश ही नहीं बल्कि दुनिया को भी अचंभित कर रहा. राजस्थान में रेल के बुनियादी ढांचे को विकसित करने का काम हुआ है. रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है. राजस्थान में रेल के विकास के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का आभार जताया.