राजस्थान के बांधों से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर, पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में आया 41.85 एमक्यूएम पानी

जयपुर: राजस्थान के बांधों से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में 41.85 एमक्यूएम पानी आया. बांधों में कुल भराव क्षमता का 33.07 प्रतिशत पानी आया. पिछले साल 5 जुलाई को कुल भराव क्षमता का 51.11 प्रतिशत पानी था. 

बीते 10 दिन के दौरान प्रदेश के 50 सूखे बांधों में पानी की आवक हुई. कोटा संभाग के 81 बांधों में कुल भराव क्षमता का 53.24 प्रतिशत पानी आया. बांसवाड़ा संभाग के 63 बांधों में कुल भराव क्षमता का 33.94 प्रतिशत पानी आया. 

उदयपुर संभाग के 178 बांधों में कुल भराव क्षमता का 21.37 प्रतिशत पानी आया. जयपुर संभाग के 252 बांधों में कुल भराव क्षमता का 16.83 प्रतिशत पानी आया. जोधपुर संभाग के 117 बांधों में कुल भराव क्षमता का 7.48 प्रतिशत पानी आया.