जल्द छलकेगा बीसलपुर बांध ! राजस्थान में मानसून मेहरबान, जानिए प्रदेश के बड़े बांधों का वर्तमान जलस्तर

जल्द छलकेगा बीसलपुर बांध ! राजस्थान में मानसून मेहरबान, जानिए प्रदेश के बड़े बांधों का वर्तमान जलस्तर

जयपुर: राजस्थान में इस साल मानसून पूरी तरह से मेहरबान नजर आ रहा है.  जयपुर समेत पूरे प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. इसी वजह से अब बांध और तालब ओवरफ्लो होने लगे हैं. कई बांध तो प्रदेश में पहले ही ओवरफ्लो चल रहे हैं. ऐसे में जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध छलकने से महज 90 सेमी दूर है. मौसम विभाग के मुताबिक बरसात का दौर अभी सितंबर महिने में जारी रहेगा. बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ेगी. आपको बता दें कि बीसलपुर बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 RL मीटर है और डेम का जलस्तर आज सुबह 6 बजे तक 314.60 RL मीटर को पार कर चुका है.

राजस्थान के बड़े बांधों का वर्तमान जलस्तर:
राजस्थान के बड़े बांधों का वर्तमान जलस्तर का आंकड़ा जल संसाधन विभाग ने जारी किया. कोटा बैराज में 97.42 प्रतिशत पानी आया. राणा प्रताप सागर में  89.08 प्रतिशत पानी आया. माही बजाज सागर में 88.92 प्रतिशत पानी आया. टोंक के बीसलपुर बांध में 83.61 प्रतिशत पानी आया. दौसा के मोरेल बांध में 100.00 प्रतिशत पानी आया. धौलपुर के पार्वती बांध में 99.79 प्रतिशत पानी आया. बूंदी के गुढा बांध में 100.00 प्रतिशत पानी आया. पाली के जवाई बांध में 33.39 प्रतिशत पानी आया. भीलवाड़ा के मेजा बांध में मात्र 22.42 प्रतिशत पानी आया. डूंगरपुर के सोम कमला अंबा में 86.02 प्रतिशत पानी आया. राजसमंद बांध में 48.36 प्रतिशत पानी आया. सलूंबर के जयसमंद में 47.92 प्रतिशत पानी आया. प्रतापगढ़ के जाखम बांध में 62.80 प्रतिशत पानी आया.

राजस्थान के बांधों की वर्तमान स्थिति: 
राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 73.87 प्रतिशत पानी आया. इस मानसून प्रदेश के 270 बांध ओवरफ्लो हुए. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 85.01 प्रतिशत पानी आया. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.90 प्रतिशत पानी आया. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 73.35 प्रतिशत पानी आया. उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 49.08 प्रतिशत पानी आया. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 40.20 प्रतिशत पानी आया. प्रदेश में अब तक खाली पड़े हैं जल संसाधन विभाग के 122 बांध आया.