दिल्ली की हवा फिर से "जहरीली", कई इलाकों में AQI पहुंचा 400 के पार, सांस लेने में हो रही दिक्कत

दिल्ली की हवा फिर से "जहरीली", कई इलाकों में AQI पहुंचा 400 के पार, सांस लेने में हो रही दिक्कत

नई दिल्लीः दिल्ली की हवा फिर से "जहरीली" होती जा रही है. दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा एयर पॉल्यूशन लोगों को बेचैन कर रहा है. यमुना में झाग-झाग तो हवा में धुआं-धुआं होने से दिल्ली में सांसों पर संकट छा रहा है. कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है. यही कारण है कि लगातार खराब होती हवा का असर अब लोगों की सेहत पर दिख रहा है. 

दिल्ली-NCR राइट्स को खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में दिक्कतें हो रही है. CPCB के मुताबिक, दिल्ली के 26 इलाकों में हवा बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है. इन इलाकों में जहांगीरपुरी, मुंडका, वजीरपुर, रोहिणी, आनंद विहार, ITI, द्वारका, पंजाबी बाग, सोनिया विहार, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, DITE ओखला, आरके पुरम, आईटीआई शाहदरा और नई दिल्ली अमेरिका दूतावास शामिल है. 

इस सप्ताह हवा का स्तर ऐसा ही गंभीर बने रहने की आशंका जताई जा रही है. दिल्ली सरकार ने खराब होते हालातों पर काबू पाने के लिए अपील की है. सीमावर्ती राज्यों से डीजल बसों को दिल्ली में न भेजने की अपील की है. राजधानी में GRAP-2 लागू करते हुए जनरेटर, नए निर्माणकार्यों पर रोक लगाई गई है.