VIDEO: किसान एक सप्ताह की यात्रा पर रहेंगे विदेश, वित्तीय स्वीकृति सहित सभी तैयारियां हुई पूरी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: कृषि की उन्नत तकनीक सीखने के लिए प्रदेश के प्रगतिशील किसान फरवरी से मार्च के बीच विदेश यात्रा कर सकते हैं. कृषि विभाग ने वित्तीय स्वीकृति सहित तमाम तैयारियां कर ली हैं. अब तो केवल सरकार की हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है. किसानों के साथ कौन-कौन विदेश यात्रा पर रहेगा और किन देशों की यात्रा हो सकती है.

भजनलाल सरकार की किसानों को विदेश यात्रा कराने की घोषणा के बाद अब नए साल में विदेश यात्रा का तोहफा भी मिल सकता है. फरवरी में किसानों की विदेश यात्रा का सपना पूरा होगा. प्रदेश के 100 प्रगतिशील किसानों के साथ 28 अन्य लोगों को भी विदेश भेजा जाएगा ताकि वहां की उन्नत कृषि के अलावा कम पानी में खेती के तरीकों को सीखा जा सके. वहीं, विदेश में पशुपालन की नई तकनीकों को सीख किसान राजस्थान में भी इसका फायदा उठा सकेंगे. 100 में से 75 प्रतिशत किसानों के नाम तय हो चुके हैं और गत 30 दिसंबर को बैठक में किसान के पासपोर्ट संबंधी जानकारी पूरी करने के निर्देश भी मिल चुके हैं. जबकि 25 प्रतिशत किसानों को मनोनयन सरकार के स्तर पर किया जाना है. 

100 प्रगतिशील किसान जाएंगे विदेश यात्रा पर
साथ ही 28 अन्य लोग भी रहेंगे दल में शामिल 
पॉलिटिकल, टेक्निकल व कृषि विभाग के अधिकारी रहेंगे शामिल
9.50 करोड़ का खर्चा आंका गया विदेश यात्रा पर
कृषि संभागों से किसानों की संख्या भी हो चुकी तय
सबसे ज्यादा किसान जयपुर संभाग से जाएंगे 
जयपुर संभाग से 16 किसानों को किया गया शामिल
नीदरलैंड, डेनमार्क, ब्राजील, न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया की तैयारी पूरी
किसी भी दो देशों की यात्रा पर जा सकते हैं किसान
अगले साल की यात्रा भी अप्रेल से जून के बीच कराने की मंशा

--- किस कृषि संभाग से कितने किसान होंगे शामिल ---
जयपुर से 16
भरतपुर से 11
भीलवाड़ा से 9
बीकानेर से 8
गंगानगर से 8
जालौर से 8
जोधपुर से 10
कोटा से 10
सीकर से 10
उदयपुर से 10

किसानों को विदेश यात्रा पर भेजने के लिए संभाग के हिसाब से भी तैयारी हो गई है. जयपुर संभाग से 16 किसानों को दल में शामिल किया जाएगा. पहले चार दलों को यात्रा करवाने का प्लान था, लेकिन अब दो दलों के हिसाब से किसानों को विदेश यात्रा करवाई जा सकती है. 10 किसानों में कृषि व उद्यानिकी से जुड़े 20 और डेयरी व पशुपालन से जुड़े 20 प्रगतिशील किसान शामिल रहेंगे. इसके अलावा पॉलिटिकल, टेक्निकल और कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी सहित 28 लोग भी शामिल रहेंगे. एक सप्ताह की विदेश यात्रा के लिए कृषि विभाग ने नीदरलैंड, डेनमार्क, ब्राजील, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी कर रखी है. किसानों को इनमें से किन्हीं दो देशों की यात्रा कराई जा सकती है. विभाग की मंशा है कि अगले साल की यात्रा भी अप्रेल से जून के बीच ही करवा दी जाए ताकि किसानों को फायदा मिल सके.