VIDEO: PKC_ERCP का पहला चरण, भूमि अधिग्रहण से पहले शुरू हुई जनसुनवाई, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: भजनलाल सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट PKC_ERCP के पहले चरण में सोमवार से रामगढ़ एवं महलपुर बैराज और नौनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक परियोजना में भूमि अधिग्रहण से पहले की जनसुनवाई शुरू हो गई है ताकि ग्रामीणों की ग्रीवांसेज के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके. पहले चरण में बूंदी और टोंक जिले की करीब 50 ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई होगी. यह चरण 10 सितंबर तक पूरा किया जाएगा. बतादें कि PKC_ERCP के पहले चरण में बीसलपुर और ईसरदा में पेयजल प्रबंधन के लिए पेयजल प्रबंधन किया जाना है ताकि सरकार के इसी कार्यकाल के दौरान प्रोजेक्ट के तहत लोगों को चंबल का पानी दिया जा सके. 

रामगढ़ एवं महलपुर बैराज और नौनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक परियोजना का काम तेजी से किया जा रहा है और राज्य सरकार पहले चरण पर 9 हजार 600 करोड़ खर्च कर चंबल का पानी उपलब्ध करवाएगी. ठेका कम्पनी ने सोशल इंपैक्ट असेसमेंट सर्वे पूरा करवा लिया है और अब बूंदी व टोंक की ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई शुरू की गई है. शुरुआत बूंदी जिले की नैनवा तहसील के की गई है. टोंक की बात करें तो पहले चरण के एलाइनमेंट में 75 गांवों की करीब 1500 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा.

कब कहां होगी जनसुनवाई 
टोंक जिले की जनसुनवाई
 ग्राम पंचायत उनियारा, पलाई, खेलनिया, घाड़, दूनी, चांदसिहंपुरा में 3 सितंबर
मोहम्मदगढ़, ढिकोलिया, चारनेट, रामसागर, नगर में 4 सितंबर
 झुंढवा, खातोली, बिलासपुरा, रानीपुरा में 5 सितंबर
कचरावता, बोसरिया, चांदली में 6 सितंबर 
गांवड़ी, निवारिया, कासीर में 9 सितंबर 
सावंतगढ़, संताली, पनवाड़ में 10 सितंबर 

---चार साल में पूरा होगा ERCP का पहला चरण---
पहले चरण के लिए 9 हजार 600 करोड़ के वर्क आर्डर जारी
बीसलपुर और ईसरदा में पेयजल प्रबंधन के लिए होगा यह चरण 
साउथ की कम्पनी कर रही युद्ध स्तर पर काम
हेम मॉडल पर होगा ERCP का पहला चरण 
वाटर रिर्सोसेज में देश का पहला मॉडल होगा 
रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज, नौनेरा में नहरी तंत्र और पम्पिंग स्टेशन,
मेज नदी पर पम्पिंग स्टेशन और ढाई किलोमीटर लंबी टनल होगी तैयार
इंद्रगढ़ की पहाड़ियों के पीछे दो चरण में बनाई जाएगी टनल
12 मीटर चौड़ा होगा टनल का घेरा 
गलवा बांध से ईसरदा तक 30 किलोमीटर और
गलवा बांध से बीसलपुर तक 60 किमी. लंबी नहर डाली जाएगी
वर्ष 2028 में बीसलपुर और ईसरदा को मिलेगा चंबल का पानी
बीसलपुर को 11.2 TMC पानी दिया जा सकेगा
जबकि ईसरदा को 10.5 TMC पानी दिया जाएगा 
करीब 200 किलोमीटर का होगा नहरी तंत्र

ईआरसीपी के पहले चरण में बीसलपुर और ईसरदा से जुड़े लाखों लोगों को पेयजल और सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाना है. वर्ष 2028 तक प्रोजेक्ट पूरा होते ही कई जिलों के दिन फिरेंगे. इसे देखते हुए PKC_ERCP प्रोजेक्ट का काम युदध स्तर पर चल रहा है. बतादें कि सोमवार को जिन ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई की गई, वहां ग्रामीणों ने मुआवजे की बात के साथ ही कई अहम सवाल भी रखे. देखने वाली बात यह है कि ग्रामीणों की ग्रीवांसेज को कब तक पूरा किया जाता है.