राज्यपाल की ओर से विधानसभा को लौटाए गए प्रमुख बिल, अब राजस्थान सरकार को लेना है निर्णय

राज्यपाल की ओर से विधानसभा को लौटाए गए प्रमुख बिल, अब राजस्थान सरकार को लेना है निर्णय

जयपुरः राज्यपाल की ओर से विधानसभा को प्रमुख बिल लौटाए गए है. 6 बिल वापस लौटाए गए है. जिसमें कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण ) राज.संशोधन विधेयक 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार राजस्थान संशोधन विधायक 2020, राजस्थान लीचिंग से संरक्षण विधेयक 2019 शामिल है. 

इसके अलावा राजस्थान धर्म स्वातंत्र्य बिल 2008, आवश्यक वस्तु ( विशेष उपबंध और राजस्थान संशोधन )बिल 2020, राज.विद्युत ( शुल्क) विधेयक 2023 शामिल है. इन विधेयकों पर अब राज्य सरकार को निर्णय लेना है.