गुलाबचंद कटारिया पंजाब के राज्यपाल, तो ओम माथुर होंगे सिक्किम के राज्यपाल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की नियुक्ति

गुलाबचंद कटारिया पंजाब के राज्यपाल, तो ओम माथुर होंगे सिक्किम के राज्यपाल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की नियुक्ति

नई​ दिल्ली: देश में 9 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति हुई. हरिभाऊ किशनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है. गुलाबचंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल बनाया. साथ ही कटारिया को एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ यूनियन टेरेटरी ऑफ चंडीगढ़ की भी जिम्मेदारी दी गई. ओम माथुर को सिक्किम का राज्यपाल बनाया. लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल बनाया. साथ ही आचार्य को मणिपुर के राज्यपाल का भी प्रभार दिया. संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का राज्यपाल बनाया. सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया. सीएच विजयाशंकर को मेघालय का राज्यपाल बनाया. रमेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया. जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना का राज्यपाल बनाया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नियुक्ति  की.

गुलाबचंद कटारिया होंगे पंजाब के राज्यपाल:
गुलाबचंद कटारिया पंजाब के राज्यपाल होंगे. गुलाबचंद कटारिया बेहद चुनौती पूर्ण भूमिका में होंगे. असम के राज्यपाल के तौर पर दायित्व निभा रहे थे. सरहदी राज्य पंजाब-पाकिस्तान से सटा होने के कारण बेहद संवेदनशील है. पंजाब में एक बार फिर से खालिस्तान की मांग बुलंद हो रही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. ड्रग्स और कानून व्यवस्था वहां चिंता का विषय है. गुलाबचंद कटारिया को पंजाब में संवेदनशील टास्क दी गई. मौजूदा दौर में पंजाब केंद्रीय सरकार के लिए सबसे अहम राज्यों में है. सीमा पार से हो रही देश विरोधी गतिविधियों के कारण आतंकवाद विदेशी फंडिंग के मद्देनजर भी पंजाब अहम है. कटारिया की गिनती कुशल और सख्त प्रशासकों में रही और राजस्थान के गृह मंत्री के तौर पर कटारिया चर्चित रह चुके है.

ओम माथुर अब होंगे महामहिम:
ओम माथुर अब महामहिम होंगे. सिक्किम के राज्यपाल के रूप में भूमिका निभाएंगे. ओम माथुर अभी बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य हैं.  माथुर राजस्थान के फालना के पास बेढल गांव के निवासी हैं. किसान परिवार से ओम माथुर का ताल्लुक है. बाल्य अवस्था से RSS के विचारों के प्रति झुकाव रहा. RSS से तृतीय वर्ष शिक्षित ओम माथुर ने किसान संघ में लंबे समय काम किया. संघ से राजनीति क्षेत्र में आकर प्रदेश बीजेपी के संगठन महामंत्री बनाए गए. उस समय बीजेपी की पौध लगी थी उसे सींचने का ओम माथुर ने काम किया. भैरों सिंह शेखावत के साथ ओम माथुर ने अहम कार्य किया. आगे चलकर राजे युग में बीजेपी राजस्थान के अध्यक्ष कहलाए. गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी समेत कई राज्यों के सफलतम पार्टी प्रभारी रहे. बीजेपी में राष्ट्रीय स्तर पर उपाध्यक्ष,महामंत्री समेत विभिन्न पदों पर रहे. राजस्थान से राज्यसभा सांसद के तौर भूमिका निर्वहन किया. हमेशा खुद को नेता नहीं बल्कि कार्यकर्ता कहलाना पसंद किया. प्रधानमंत्री मोदी के करीबी नेताओं में उनकी गिनती रही. अब चीन से सटे बेहद अहम सरहदी राज्य सिक्किम के राज्यपाल का दायित्व मिला. हाल ही भयानक बाढ़ के कारण सिक्किम का जन जीवन प्रभावित हुआ. गैर बीजेपी शासित राज्य के तौर पर सिक्किम सेवन सिस्टर्स में आता है.