ICC 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर इंतजार खत्म ! आज होगा टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान, जानें कहां खेलेगा भारत

ICC 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर इंतजार खत्म ! आज होगा टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान, जानें कहां खेलेगा भारत

नई दिल्लीः अगले साल यानि 2025 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी काफी लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई है. भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति में इस टूर्नामेंट में कोई अंतिम फैसला नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब इसको लेकर इंतजार खत्म होने वाला है. दोनों टीमों के बीच सहमति बन गई है. जिसके बाद आज टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर ऐलान होगा. 

ट्रॉफी को लेकर काफी लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव चल रहा था. जहां भारत ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था तो वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने को तैयार नहीं था. ऐसे में लंबे समय के बाद अब दोनों के बीच कुछ शर्तों के साथ सहमति बन गई है. इसके तहत टूर्नामेंट में भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा. 

पाकिस्तान करेगा इतने मैचों की मेजबानीः
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मुकाबलों की मेजबानी करेगा. वहीं इसके बाद बात सेमीफाइनल और फाइनल मैच की है. इसके लिए अगर भारत आगे के लिए क्वालिफाई करता है. तो सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी दुबई में ही कराए जाएंगे, नहीं तो ये मैच पाकिस्तान में होंगे.