नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम को हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए और कुरुक्षेत्र के लिए परम सौभाग्य की बात है कि जिस भूमी पर भगवान श्री कृष्ण ने स्वंय अपने मुखारविंद से सर्व मानव जाती के लिए गीता का संदेश दिया.
उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि 18 हजार बच्चों ने एक मिनट एक साथ गीता पाठ में भाग लेकर के आज पूरी दुनिया के साथ जुड़े हैं. ये हमारे लिए बहुत ही गर्व का दिन है कि आज मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी और गीता जयंती का पावन पर्व है. मैं सभी को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
भगवान श्री कृष्ण से मेरी प्राथना है कि वह आप सभी को ज्ञान से आलोकित करे. विज्ञान भी यह मानता है कि गीता वेदों के मंत्रों से जो तरंगे पैदा होती हैं उनसे प्राणी को एक नई ऊर्जा मिलती है. मन और मस्तिष्क को बहुत ही ज्यादा सुकून मिलता है. विचारों में भी नैतिकता आती है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भी गीता को हर मानव के लिए उपयोगी मानते हैं. पीएम मोदी कहते हैं कि गीता के माध्यम से देश और काल की सीमाओं से बाहर पूरी मानवता की सेवा की है. पीएम मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में एक नए युग की तरफ कदम बढ़ाया है. उनकी नीतियों से गरीब, मजदूर, किसान, युवा और महिला सहित सभी वर्ग को विकास गारंटी मिली है.