जयपुरः स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉपी नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हृदयांश को नई जिंदगी मिलेगी. 17.5 करोड़ के इंजेक्शन से हृदयांश को नई जिंदगी मिलेगी. जयपुर के जेके लोन अस्पताल दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन पहुंचा है. जिसको लेकर अस्पताल के डॉ.प्रियांशु माथुर ने दी.
बता दें कि हृदयांश स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉपी नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है. ऐसे में बीमारी का पता चलने क बाद क्राउड फंडिंग की मदद से अमेरिका से जोलगेनेस्मा इंजेक्शन मंगवाया गया है. फिलहाल, अस्पताल में हृदयांश के प्री-टेस्ट और पेपर वर्क किए जा रहे है.
इस पूरी कवायद के बाद हृदयांश को लगाया सबसे महंगा इंजेक्शन जाएगा. इंजेक्शन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ने भी इलाज में काफी मदद की है. इंजेक्शन की राशि को चार किश्तों में जमा कराने की छूट दी है.