नई दिल्ली: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष और तेज हो गया है. हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल एयरस्ट्राइक की है. इजराइल की सेना ने लेबनान के दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी हिस्से में जबरदस्त एयरस्ट्राइक की है.
इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के करीब 300 ठिकानों को टारगेट बनाया है. हमलों में 492 लोगों की मौत और 1645 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हिज्बुल्लाह पर भीषण हमले के बाद इजरायल सरकार ने देश में इमरजेंसी का ऐलान किया है.
30 सितंबर तक पूरे इजरायल में 'स्पेशल होम फ्रंट सिचुएशन' की घोषणा की गई है. इजरायली हमले में हिज्बुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर अली कराकी के मारे जाने की बात सामने आ रही है.
हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. हमलों से पहले इजरायल ने लेबनान के लोगों को इलाके को खाली करने का संदेश जारी किया था. इन हमलों के बाद इजरायल ने अपने देश में इमरजेंसी का ऐलान किया है.