महाराष्ट्रः स्कूल में बच्चियों से यौन शोषण का मामले पर ठाणे के बदलापुर में तेज बवाल हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल में तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई. बदलापुर स्टेशन पर पुलिस का भीड़ पर लाठीचार्ज किया गया. बदलापुर में रेल ट्रैक को खाली करवाया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया.
बदलापुर घटना की जांच के लिए SIT का गठन:
बच्चियों से यौन शोषण का मामले में 3 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए. 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए गए. कार्रवाई में देरी के चलते निलंबन के आदेश दिए गए. ठाणे पुलिस कमिश्नर को आदेश दिए गए. बदलापुर घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पुलिस कमिश्नर से संपर्क में हूं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बदलापुर मामले में सीएम शिंदे ने पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात की. महाराष्ट्र सीएम शिंदे ने जनता से प्रदर्शन खत्म करने की अपील की. प्रदर्शन खत्म कर रेलवे ट्रैक को छोड़ें. वहीं बदलापुर घटना की जांच के लिए SIT का गठन किया गया. IPS आरती सिंह के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया. फास्ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी.
बदलापुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान झड़प:
आपको बता दें कि स्कूल में बच्चियों से यौन शोषण का मामले में बदलापुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. अंबरनाथ से बदलापुर जाने वाली सारी ट्रेन रोकी गई. प्रदर्शन की वजह से साढ़े 3 घंटे से लोकल सेवा ठप रही. ठाणे में दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में बदलापुर रेलवे स्टेशन पर परिजनों का धरना जारी है. भारी भीड़ रेलवे स्टेशन पर मौजूद रही, ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई.
जानिए क्या है मामला?
महाराष्ट्र के ठाणे के बदलापुर में स्थित आदर्श विद्यालय के शिशु वर्ग में पढ़ने वाली 2 बच्चियों के साथ सफाई ठेकेदार के कर्मचारी ने छेड़छाड़ की थी. इस घटना से आक्रोशित लोग स्कूल के सामने मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे थे. देखते ही देखते प्रदर्शन कर रहे लोगों की संख्या बढ़ती गई और पूरे शहर में आक्रोशित लोगों की भीड़ बैनर-पोस्टर लेकर निकल आई. इसके बाद लोगों ने रेलवे स्टेशन का घेराव शुरू कर दिया.