Mahatma Gandhi: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज, 30 जनवरी 1948 को बापू ने ली थी अंतिम सांस

Mahatma Gandhi: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज, 30 जनवरी 1948 को बापू ने ली थी अंतिम सांस

नई दिल्लीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है. 30 जनवरी 1948 को बापू ने अंतिम सांस ली थी. ऐसे में देश में आज का दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. बापू  भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे.  महात्मा गांधी का संपूर्ण जीवन सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर आधारित था. बिना किसी हथियार के ब्रिटिश शासन के खिलाफ अहिंसक आंदोलन खड़ा किया. 

और भारत को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सत्य और अहिंसा पर आधारित उनके विचार आज भी प्रेरणादायक है. हे राम' का उच्चारण कर बापू ने प्राण त्याग दिए थे. आज देश में जगह-जगह प्रार्थना सभाओं में श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे.