Year Ender 2024: दुनियाभर में इस साल हुए बड़े प्लेन हादसे, राष्ट्रपति, उपराष्टपति सहित कई लोगों ने गंवाई जान

Year Ender 2024: दुनियाभर में इस साल हुए बड़े प्लेन हादसे, राष्ट्रपति, उपराष्टपति सहित कई लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली: साल 2024 को अलविदा कहने का समय अब नजदीक आ गया है और नए साल 2025 के भव्य स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. सभी लोग नए साल के साथ लोग अपने जीवन में बदलाव और खुशियों के आने की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में यह वक्त है इस साल की कुछ ऐसी घटनाओं पर नजर डालने का. यह साल काफी हादसों का गवाह रहा है. यह साल काफी बड़े विमान हादसों के लिए भी याद रखा जाएगा. तो चलिए जानते हैं इस साल हुए बड़े विमान हादसों के बारे में...

काठमांडू विमान हादसा:
नेपाल की राजधानी काठमांडू में विमान क्रैश होने के चलते बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. विमान में सवार 19 में 18 की मौत हो गई. विमान नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयर पोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया.

ब्राजील विमान हादसा:
ब्राजील के साओ पॉलो में विमान हादसा हुआ. इस हादसे में कई लोग मौत की नीद सो गए. 62 यात्रियों को ले जा रहा पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया. हादसे में चालक दल के 4 सदस्य और 58 यात्रियों की मौत हो गई. बता दें कि जुलाई 2007 में 'टैम एयरलाइंस की फ्लाइट 3054 हादसे' के बाद ये ब्राजील में सबसे घातक विमानन दुर्घटना थी. 

ईरान विमान हादसा:
19 मई को ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस इस हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी उनके विदेश मंत्री सहित 9 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर बताया गया कि खराब मौसम के कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया था जिसके चलते ये हादसा हुआ था.

मलावी विमान हादसा:
मलावी के उपराष्ट्रपति का विमान भी इसी साल हादसे का शिकार हुआ. इस हादसे में मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा और उनके साथ 9 अन्य लोगों की इस विमान दुर्घटना में मौत हो गई. ये विमान हादसा खराब मौसम के कारण हुई थी. जिसकी पुष्टी मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने की थी.

चिली विमान हादसा:
चिली के पूर्व राष्ट्रपति का भी हेलीकॉप्टर इसी साल क्रैश हुआ था जिसमें उनकी मौत हो गई. इस विमान हादसे में उनके साथ 4 लोग सवार थे लेकिन इस हादसे में 3 लोग बच गए थे.