नई दिल्लीः कुछ दिनों बाद नए साल का आगाज होने वाला है. और कैलेंडर के पन्ने 2024 से 2025 की ओर पलट जाएंगे. लेकिन कुछ यादें ऐसी रही है. जिन्हें लोग और चाहने वाले हमेशा याद रखेंगे. वो पल जिसे शायद ही भूलाया जा सकता है. साल 2024 भारतीय खेल जगत के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप से लेकर ओलंपिक और चेस इसमें चर्चा का विषय रहे. तो आइये जानते है वो खास मोमेंट
1. जिसमें सबसे पहला और बड़ा सपना भारत का टी-20 वर्ल्ड कप जीतना. वेस्टइंडीज और यूएस की संयुक्त मेजबानी में खेले गए टूर्नामेंट में भारत ने जीत दर्ज कर एक खास उपलब्धि हासिल की. जिसने भारत का पिछले 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त कर दिया. फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से मात देकर दूसरी बार टी-20 के ताज पर कब्जा किया. इसके साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
2. ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता है. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक को इस जोड़ी ने अपने नाम किया है. वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल्स इवेंट भाकर ने कांस्य पदक को अपने नाम किया था. इशके साथ ही भाकर एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट भी बन गई हैं.
3. ओलंपिक जहां एक ओर जीत के मोमेंट चर्चा का विषय बने रहे. तो वहीं दूसरी ओर विनेश फोगाट का नाम सुर्खियां में छाया. मेडल हाथ नहीं लगा लेकिन फिर भी खिलाड़ी को जमकर समर्थन मिला. फाइनल मैच से पहले ओवरवेट के चलते उन्हें बाहर कर दिया. गया और रेसलिंग में भारत के लिए गोल्ड का सपना एक सपना ही बनकर रह गया.
4. पेरिस ओलंपिक में 2024 के जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल मिला. टूर्नामेंट में नीरज 89.45 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. पाकिस्तान के खिलाड़ी बाजी मार गए. अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता. वह 92.97 मीटर थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे.
5. शतरंज की दुनिया में गुकेश डी का नाम सुर्खियों में रहा. खिलाड़ी ने मात्र 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया. उपलब्धि चीन के डिंग लिरेन को 12 दिसंबर, 2024 को हराकर हासिल की. इससे पहले केवल विश्वनाथन आनंद ने ही यह उपलब्धि हासिल की थी. और अब गुकेश डी का नाम इस फेहरिस्त में जुड़ गया है.
6. ओलंपिक के बाद पेरिस पैरालंपिक में भारत के नाम रिकॉर्ड बना. पेरिस पैरालंपिक में भारत ने कीर्तिमान कायम किया. पैरालंपिक में भारत ने 29 पदक जीते हैं. भारत ने 7 स्वर्ण पदक सर्वाधिक पेरिस पैरालंपिक में जीते. जबकि 9 सिल्वर मेडल और 13 कांस्य पदक भी अपनी झोली मे जोड़े. पुरुषों को 18, महिलाओं को 10 और मिक्सड इवेंट में एक पदक मिला है.
7. क्रिकेट के मैदान से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में भारत का जलवा रहा. जय शाह आईसीसी के चेयरमैन चुने गए. बीसीसीआई के सचिव के बाद शाह को आईसीसी की जिम्मेदारी मिली. जहां उन्होंने 1 दिसंबर को पदभार ग्रहण किया. शाह के अलावा इसके लिए किसी और ने नाम नहीं दिया. यही कारण है कि निर्विरोध आईसीसी के चेयरमैन चुने गए है.
8. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 1-0 से मात दी. इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने पांचवीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. और इतिहास रच दिया.
9. रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में मेंस डबल्स का खिताब जीता. खिताबी मुकाबले में रोहन-एब्डेन ने इटली के सिमोन बोलेली और वावसोरी को मात दी. और ये उपलब्धि हासिल की. साथ ही बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी भी बने.
10. IPL 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान विस्फोटक खिलाड़ी पंत ने सबको चौंका दिया और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रु. में खरीदा है. पंत ने नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है.