किसके सिर होगा ताज! हैदराबाद में आज मिस वर्ल्ड 2025 का भव्य ग्रैंड फिनाले, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और ईशान खट्टर भी देंगे प्रस्तुति

किसके सिर होगा ताज! हैदराबाद में आज मिस वर्ल्ड 2025 का भव्य ग्रैंड फिनाले, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और ईशान खट्टर भी देंगे प्रस्तुति

हैदराबाद: हैदराबाद में आज मिस वर्ल्ड 2025 का भव्य ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा. किसके सिर मिस वर्ल्ड 2025 का ताज होगा! 2025 'ग्रैंड फिनाले' आज आयोजित होगा. 108 सुंदरियों के बीच खिताब के लिए आज आखिरी मुकाबला होगा. 

आज शाम 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. भारत की तरफ से मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता टॉप 40 फाइनलिस्ट में शामिल है. उम्मीद... भारत को 7वीं बार मिस वर्ल्ड का ताज मिल सकता है.

बॉलीवुड सितारे और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज,ईशान खट्टर भी प्रस्तुति देंगे. मिस वर्ल्ड 2017 और बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी शिरकत करेंगी. मिस वर्ल्ड 2025 के ताज में 1770 हीरे और 18 कैरट सफेद सोना लगा है.

किसके सिर होगा ताज ! 2025 'ग्रैंड फिनाले' आज:
हैदराबाद में आज मिस वर्ल्ड 2025 का भव्य ग्रैंड फिनाले 
108 सुंदरियों के बीच खिताब के लिए आज आखिरी मुकाबला
आज शाम 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा 
भारत की तरफ से मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता टॉप 40 फाइनलिस्ट में शामिल 
उम्मीद... भारत को 7वीं बार मिल सकता मिस वर्ल्ड का ताज 
बॉलीवुड सितारे और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज,ईशान खट्टर भी देंगे प्रस्तुति 
मिस वर्ल्ड 2017 और बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी करेंगी शिरकत 
मिस वर्ल्ड 2025 के ताज में लगे हैं 1770 हीरे और 18 कैरट सफेद सोना