जयपुर: विधानसभा में नवनिर्वाचित शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. सुखवंत सिंह बीजेपी, शांता मीणा बीजेपी, राजेंद्र भांबू बीजेपी, रेवंत राम डांगा बीजेपी, अनिल कटारा BAP ने विधायक पद की शपथ ले ली है.
वहीं देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर ने शपथ ली. दौसा से कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा ने शपथ ले ली है. इन सभी को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शपथ दिलाई है.
#Jaipur: राजस्थान विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायक शपथ ग्रहण कार्यक्रम
— First India News (@1stIndiaNews) December 3, 2024
भाजपा विधायक सुखवंत सिंह, शांता देवी मीणा ने ली शपथ, भाजपा विधायक राजेंद्र भांबू, रेवंत राम डांगा ने ली शपथ, BAP विधायक अनिल कटारा ने ली शपथ...#RajasthanWithFirstIndia @RajAssembly @BJP4Rajasthan… pic.twitter.com/1tZ2AXj9tu