उज्जैन के श्री महाकालेश्वर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो जान लीजिए मंदिर के नियम और क्यों जरूरी काल भैरव के दर्शन?

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो जान लीजिए मंदिर के नियम और क्यों जरूरी काल भैरव के दर्शन?

इंटरनेट डेस्क: लाखों भक्त हर वर्ष दुख और संकटों से मुक्ति पाने के लिए बाबा महाकाल के दर्शन ​करने के लिए आते हैं. जी हां बाबा महाकालेश्वर भगवान शंकर के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. ये मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित है. अगर आप भी महाकाल जाने का प्लान बना रहे है, तो आप इस आर्टिकल की मदद से महाकाल मंदिर के आसपास के मंदिरों की जानकारी आपको मिल जाएगी. तो आइये आज हम आपको महाकाल की उज्जैन पर लेकर चलते है...जय महाकाल

निकटतम हवाई अड्डा:
अगर आप हवाई यात्रा करके महाकाल मंदिर के दर्शनों के लिए जाना चाहते है, तो आपको बता दें कि उज्जैन के निकटतम हवाई अड्डा देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा इंदौर (53 किमी). यहां से दिल्ली, मुंबई, पुणे, जयपुर, हैदराबाद और भोपाल की नियमित उड़ानें हैं.

उज्जैन रेलवे स्टेशन:
अगर आप रेल यात्रा के द्वारा उज्जैन महाकाल मंदिर के दर्शनों के लिए आना चाहते है, तो आप उज्जैन पश्चिम रेलवे जोन का एक रेलवे स्टेशन है. यहां का UJN कोड है. यहां से कई बड़े शहरों के लिए ट्रेन उपलब्ध हैं.

सड़क मार्ग से पहुंचे उज्जैन
अगर आप सडक मार्ग से उज्जैन महाकाल मंदिर के लिए दर्शनों के लिए जाना चाहते है, तो आपको बता दे कि नियमित बस सेवाएं उज्जैन को इंदौर, भोपाल, रतलाम, ग्वालियर, मांडू, धार, कोटा और ओंकारेश्वर आदि से जोड़ती हैं. 

उज्जैन में मंदिर दर्शन:
हरसिद्धि माता मंदिर:

चलो अब हम आपको उज्जैन के आसपास के धार्मिक स्थलों के बारे में बताते है तो आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में हरसिद्धि मंदिर है जो माता के 51 शक्तिपीठों में से एक है. यहां की ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर देवी सती की कोहनी गिरी थी. यूं तो इसकी और भी कई विशेषताएं हैं, लेकिन एक खास बात जो लोगों के आकर्षण का केंद्र है, वो है मंदिर प्रांगण में स्थापित दो  दीप स्तंभ. यह दीप स्तंभ लगभग 51 फीट ऊंचे हैं. दोनों दीप स्तंभों में मिलाकर लगभग 1 हजार 11 दीपक हैं.

बड़ा गणेश मंदिर:
अब बात करते है मध्यप्रदेश के उज्जैन के बड़ा गणेश मंदिर की, तो ये उज्जैन  जंक्शन से 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बड़ा गणेश मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित एक पवित्र हिंदू तीर्थस्थल है. महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित, ये उज्जैन मंदिर दर्शन के भाग के रूप में जाने वाले पवित्र मंदिरों में से एक है. उज्जैन शहर को अक्सर मंदिरों का शहर कहा जाता है क्योंकि ये कई मंदिरों और धार्मिक स्थलों का घर है. श्री बड़े गणेश जी का मंदिर उज्जैन के सबसे लोकप्रिय धार्मिक स्थलों में से एक है. 

उज्जैन महाकाल मंदिर:
अब बात हो रही है महाकाल की, तो आपको बता दें कि उज्जयिनी के श्री महाकालेश्वर भारत में 12 प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं. महाकालेश्वर मंदिर की महिमा का कई पुराणों में उल्लेख है. कालिदास से शुरू करते हुए, कई संस्कृत कवियों ने इस मंदिर को भावनात्मक रूप से समृद्ध किया है. उज्जैन भारतीय वक्त की गणना के लिए केंद्रीय बिंदु हुआ करता था और महाकाल को उज्जैन का विशिष्ट पीठासीन देवता माना जाता था. समय के देवता, शिव अपने सभी वैभव में उज्जैन में शाश्वत शासन करते हैं.

काल भैरव मंदिर:
ऐसा कहा जाता है कि अगर आप उज्जैन के महाकाल के दर्शनों के लिए आये, लेकिन आपने अगर काल भैरव के दर्शन नहीं किए, तो ये आपकी यात्रा अधूरी मानी जाती है. काल भैरव मंदिर भारत के मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित एक हिंदू मंदिर है. ये शहर के संरक्षक देवता काल भैरव को समर्पित है. शिप्रा नदी के तट पर स्थित, ये शहर के सबसे सक्रिय मंदिरों में से एक है, जहां रोज़ाना सैकड़ों भक्त आते हैं. यह मंदिर महाकाल मंदिर से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. यहां पहुंचने के लिए आपको आसानी से ऑटो या बस मिल जाएगी.

गढ़कालिका मंदिर:
चलो अब बात करते है गढ़कालिका मंदिर की, तो ये उज्जैन जंक्शन से 5 किलोमीटर की दूरी पर, गढ़कालिका मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित एक पवित्र हिंदू मंदिर है. भर्तृहरि गुफाओं के पास स्थित, ये उज्जैन दौरे में शामिल किए जाने वाले स्थानों में से एक है और उज्जैन में घूमने के लिए प्रसिद्ध स्थानों में से एक है. गढ़कालिका मंदिर देवी काली को समर्पित एक प्राचीन हिंदू मंदिर है जो महाभारत युद्ध के काल का है. 

महाकाल मंदिर में दर्शन करने के ये नियम:
अगर आप महाकाल मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहे है, तो आपको यहां के नियमों की जानकारी होने चाहिए. महाकाल मंदिर परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है. अगर आप गर्भगृह में जाकर दर्शन करना चाहते हैं तो महिलाओं को साड़ी और पुरुषों को धोती पहनना जरूरी है.

ऐसे कीजिए VIP दर्शन
महाकाल मंदिर में आप भीड़ से बचकर महादेव के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको बड़ा गणेश मंदिर के पास टिकट काउंटर मिल जाएगा. जहां से आपको  प्रति व्यक्ति शुल्क देकर टोकन मिलेगा और आप VIP प्रवेश द्वार से दर्शन के लिए जा सकते हैं.