मदन राठौड़ ने किए डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित, कहा-कांग्रेस यह जानती थी कि उनमें अद्भुत प्रतिभा ​है, लेकिन उन्हें आगे नहीं आने दिया

मदन राठौड़ ने किए डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित, कहा-कांग्रेस यह जानती थी कि उनमें अद्भुत प्रतिभा ​है, लेकिन उन्हें आगे नहीं आने दिया

जोधपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आज जोधपुर दौरे पर है. मदन राठौड़ देर रात जोधपुर पहुंचे. आज विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पत्रकार वार्ता की. डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

इस अवसर पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस यह जानती थी कि उनमें अद्भुत प्रतिभा है, लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस ने उन्हें आगे नहीं आने दिया. दो बार उन्होंने चुनाव लड़ने के अवसर आए, लेकिन उन्हें चुनाव हराने में कांग्रेस की बहुत बड़ी भूमिका रही. आज वह अंबेडकर के नाम पर राजनीति करने का ढिंढोरा पीट रहे हैं. 

मदन राठौड़ ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं जब वह जिंदा थे तो उन्हें कमजोर करने में कांग्रेस ने अपनी भूमिका निभाई. उन्हें कभी भी सम्मान देने की कोई भागीदारी नहीं निभाई. यहां तक कि देश की संसद में भी उनकी कोई फोटो या प्रतिमा नहीं लगाई, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महसूस किया. ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना बहुत आवश्यक है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की पत्रकार वार्ता:
-भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कर रहे पत्रकार वार्ता 
-डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन किए अर्पित
-इस अवसर पर कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
-कहा-कांग्रेस यह जानती थी कि उनमें अद्भुत प्रतिभा है
-लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस ने उन्हें आगे नहीं आने दिया
-दो बार उन्होंने चुनाव लड़ने के अवसर आए
-लेकिन उन्हें चुनाव हराने में कांग्रेस की बहुत बड़ी भूमिका रही
-आज वह अंबेडकर के नाम पर राजनीति करने का ढिंढोरा पीट रहे हैं
-मैं कहना चाहता हूं जब वह जिंदा थे तो उन्हें कमजोर करने में कांग्रेस ने अपनी भूमिका निभाई
-उन्हें कभी भी सम्मान देने की कोई भागीदारी नहीं निभाई
-यहां तक कि देश की संसद में भी उनकी कोई फोटो या प्रतिमा नहीं लगाई
-लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महसूस किया
-ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना बहुत आवश्यक है

Advertisement