5 दिवसीय कानपुर दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, कहा- संघ का काम किसी एक जाति- धर्म या समूह के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए

5 दिवसीय कानपुर दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, कहा- संघ का काम किसी एक जाति- धर्म या समूह के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए

जयपुर : संघ प्रमुख मोहन भागवत 5 दिवसीय कानपुर दौरे पर हैं. यहां उन्होंने कारवालो नगर में नवनिर्मित UP के पहले संघ भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने हा कि जो खुद को हिंदू कहते हैं उनसे पूछा जाएगा उन्होंने समाज के लिए क्या किया? आज उनकी जवाबदेही बनती है.

जब विश्वभर के हिंदू सुरक्षित नहीं थे. तब तक वह प्रतिष्ठित भी नहीं थे. हम आपसी मतभेद में उलझे हुए थे. जिसका फायदा विदेशी आक्रांताओं ने उठाया. भारत को लूटा और पीटा भी. भारत में हिंदू समाज के संगठन का कार्य संघ कर रहा है.

संघ का कार्य राष्‍ट्र निर्माण से जुड़ा है. इस नए कार्यालय से समाज में और भी प्रभावी ढंग से काम किया जाएगा. हमारा उद्देश्‍य भारत को मजबूत, आत्‍मनिर्भर और सांस्‍कृति रूप से समृद्ध राष्ट्र बनाना है. संघ का काम किसी एक जाति, धर्म या समूह के लिए नहीं है. बल्कि पूरे समाज के लिए है.

आक्रांताओं ने हमें लूटा और पीटा, अपने समाज में पिछले दो हजार सालों से आपसी स्‍वार्थों में लगे रहे. आज उत्‍सव का वातावरण कई बार आया. लेकिन इतनी भीड़ कभी नहीं देखी.

Advertisement