Weather Update: राजस्‍थान में जमने लगी ओस की बूंदें, माउंट आबू में जमी बर्फ, मौसम विभाग ने 17 जिलों में अलर्ट किया जारी

Weather Update: राजस्‍थान में जमने लगी ओस की बूंदें, माउंट आबू में जमी बर्फ, मौसम विभाग ने 17 जिलों में अलर्ट किया जारी

जयपुर : राजस्थान में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ और तेज होती हवाओं ने राजस्थान में सर्दी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने भी कड़ाके की ठंड पड़ने को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने आज 17 जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है.

पर्यटन नगरी माउंट आबू में सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं. माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. आज भी शहर का तापमान माइनस 2 से 3 डिग्री रहने का अनुमान है. गाड़ियों के ऊपर ओस की बूंदें जम गई है. मैदानी इलाकों में भी आज बर्फ जमी है. पोलो ग्राउंड सफेद चादर सा नजर आया.  कड़ाके की सर्दी की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. लोग आग जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं.

गोगुंदा क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से छूटी धूजणी :
गोगुंदा क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से धूजणी छूटी. अलसुबह गोगुंदा क्षेत्र का तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. ठंड से गाड़ियों पर ओस की बूंदें जम गई. कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित हुआ. सर्दी से लोगों की दिनचर्या बदली. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. दूरदराज गांवों से आने वाले लोगों की संख्या में भी भारी कमी आई है. आने वाले दो-तीन दिनों में तापमान माइनस में जाने की संभावना है.

सीकर में सीजन में पहली बार जमाव बिंदु के नीचे पारा: 
सीकर में सीजन में पहली बार पारा जमाव बिंदु के नीचे आ गया है. फतेहपुर में आज माइनस 1 डिग्री पारा पहुंच गया है. अभी 2 दिन शीतलहर चलने की संभावना है. गलन भरी सर्दी से  भी ठिठुरन बढ़ी है.

पाली में शीतलहर के साथ तेज सर्दी ने दी दस्तक:
शीतलहर के साथ पाली जिले में तेज सर्दी ने दस्तक दे दी है. शीतलहर के कारण तापमान 7 डिग्री पर लुढ़क गया है. जिले में पहली बार कोहरे का भी असर दिखाई दिया है. जिले के मैदानी इलाकों में सर्दी का सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. आसमान से ओस गिरने के कारण किसानों की चिंता भी बढ़ी है. मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी कर रखा है.