जयपुर: राजस्थान में लगातार सर्द हवाओं के चलते सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. शीतलहर के कारण लगातार सर्दी में बढ़ोतरी हो रही है सुबह से धुंध की वजह से ठिठुरन भी बढ़ रही है. मौसम विभाग की ओर से शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजस्थान में अब पश्चिमी विक्षोभ का भी असर देखने को मिल रहा है.कई जिलों में कल रात से हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है.
राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी ठिठुरन का दौर जारी है. माउंट आबू में आज का न्यूनतम तापमान तकरीबन 6 से 7 डिग्री के बीच है. लेकिन सर्द हवाओं ने प्रदेश के सबसे उंचे शहर माउंट आबू की ठिठुरन बढ़ा दी है. और इसी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ लोग आग जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास भी कर रहे हैं. वहीं शहर में आज घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. जिससे विजिबिलिटी में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
करौली बदला मौसम का मिजाज:
करौली क्षेत्र में आज मौसम का मिजाज बदल गया है. जिला मुख्यालय पर अलसुबह से बादल छाए हैं हैं. सर्द हवाओं के बीच बादल छाने से वातावरण में सर्दी का अहसास बढ़ा है. सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म लबादों में लिपटे नजर आ रहे हैं. बाजारों में सार्वजनिक स्थलों पर लोग अलाव सेकते नजर आ रहे हैं. बदले मौसम के कारण लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आ रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में भी बादल छाने से सर्दी बढ़ी है और दिनचर्या भी प्रभावित हुई है.
बीकानेर में रात को चला हल्की बारिश का दौर:
बीकानेर में मौसम की पहली मावठ पड़ी है. बीकानेर में रात को हल्की बारिश का दौर चला. अन्नदाता मावठ से खुश नजर आए हैं, सरसों, गेहूं, इसबगोल,जीरे जैसी फसलों को इस मावठ से फायदा होगा.
पश्चिम विक्षोभ का ब्यावर में भी दिखा असर:
पश्चिम विक्षोभ का ब्यावर में असर दिखा है. आसमान पर बादल छाए हैं, साथ ही शीतलहर ने शहर में सर्दी बढ़ाई है. तेज सर्द हवाओं ने शहरवासियों की धूजणी छुड़ाई है, लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए. सुबह से चल रही तेज सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित हुआ है. सर्दी का असर कम करने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है. शहर में शीतलहर के चलते शहर के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है.
फतेहपुर में शीतलहर के बाद अब मावठ का दौर शुरू:
फतेहपुर में शीतलहर के बाद अब मावठ का दौर शुरू हो गयाहै. जिले में एक ही दिन में 5 डिग्री तापमान बढ़ गया है. फतेहपुर में हल्की बूंदाबांदी के साथ आज का तापमान 9.5 डिग्री दर्ज हुआ है. सुबह से जिले भर में बादलों के बीच कई जगह बूंदाबांदी का दौर जारी है.
झुंझुनूं में बदला सर्द मौसम का मिजाज:
अगर बात झुंझुनूं की करें तो झुंझुनूं में भी मौसम का मिजाज बदलकर सर्द हो गया है. जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों पर आज बूंदाबांदी जारी है. देर रात से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बढ़ी हैं. मावठ की संभावना के चलते किसानों के चेहरे खिले हुए हैं.