जयपुर: राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में शाम 5 बजे तक 59.19 प्रतिशत वोटिंग हुई. राजसमंद में 52.17 %, अजमेर में 52.38 %, बांसवाड़ा में 68.71 %, बाड़मेर में 69.79 %, भीलवाड़ा में 54.67 % और चित्तौड़गढ़ में 61.81% मतदान हुआ है.
अपराह्न 3 बजे तक 50.27 प्रतिशत हुई वोटिंग:
अजमेर में 43.28%, बांसवाड़ा में 60.01%, बाड़मेर-जैसलमेर में 59.71%, भीलवाड़ा में 45.39%, चित्तौड़गढ़ में 51.71%, जालोर-सिरोही में 49.85%, झालावाड़-बारां में 56.12%, जोधपुर में 50%, कोटा-बूंदी में 54.78%, पाली में 44.27%, राजसमंद में 43.94%, टोंक-सवाई माधोपुर में 42.61%, उदयपुर में 51.60 फीसदी मतदान हुआ.
दोपहर 1 बजे तक 40.39 प्रतिशत हुई वोटिंग:
राजस्थान में दोहपर 1 बजे तक 40.39 प्रतिशत मतदान हुआ. अजमेर में 35.77%, बांसवाड़ा में 46.53%, बाड़मेर-जैसलमेर में 47.48% मतदान हुआ. भीलवाड़ा में 37.01%, चित्तौड़गढ़ में 40.50%, जालोर-सिरोही में 41.47 प्रतिशत मतदान हुआ. झालावाड़-बारां में 44.20%, जोधपुर में 39.90%,कोटा-बूंदी में 42.51 प्रतिशत मतदान हुआ. पाली में 36.59%, राजसमंद में 36.88%, टोंक-सवाई माधोपुर में 34.64%, उदयपुर में 41.32 फीसदी मतदान हुआ.
सुबह 11 बजे तक हुई 26.84 प्रतिशत वोटिंग:
राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26.84 प्रतिशत मतदान हुआ. अजमेर में 24.43%, बांसवाड़ा में 30.04%, बाड़मेर-जैसलमेर में 29.58 प्रतिशत हुआ. भीलवाड़ा में 25.15%, चित्तौड़गढ़ में 26.48, जालोर-सिरोही में 28.50 प्रतिशत हुआ. झालावाड़-बारां में 28.88%, जोधपुर में 25.75%,कोटा-बूंदी में 28.30 प्रतिशत हुआ. पाली में 26.42%, राजसमंद में 25.58%, टोंक-सवाई माधोपुर में 24 प्रतिशत मतदान हुआ. उदयपुर में 27.46 फीसदी मतदान हुआ.
सुबह 9 बजे तक हुई 11.77 प्रतिशत वोटिंग:
राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.77 प्रतिशत मतदान हुआ. अजमेर में 11.66%, बांसवाड़ा में 12.75%, बाड़मेर-जैसलमेर में 12.10 प्रतिशत मतदान हुआ. भीलवाड़ा में 11.66%, चित्तौड़गढ़ में 10.89, जालोर-सिरोही में 12.01 प्रतिशत हुआ. झालावाड़-बारां में 13.26%, जोधपुर में 10.45%,कोटा-बूंदी में 13.32 प्रतिशत हुआ. पाली में 10.50%, राजसमंद में 11.77%, टोंक-सवाई माधोपुर में 10.89 प्रतिशत मतदान हुआ. उदयपुर में 11.88 फीसदी मतदान हुआ.
राजस्थान में दूसरे चरण के लिए वोटिंग:
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 28,758 बूथों पर मतदान हो रहा है. 1.72 लाख से अधिक कर्मचारी मतदान संपन्न कराएंगे. पुलिस, होमगार्ड, RAC,CAPF के 82 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात है. 2.80 करोड़ मतदाता 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा-बूंदी और झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए कुल 82,487 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. इनमें राजस्थान पुलिस के कार्मिकों के साथ-साथ, होमगार्ड, फोरेस्ट गार्ड और RAC के जवान तैनात है. केंद्रीय पुलिस बलों की 175 कंपनियां भी चुनाव मैदान में है.
गौरतलब है कि 19 अप्रैल को राजस्थान में प्रथम चरण का मतदान हुआ था. यहां पर 12 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत पहले चरण के मतदान में शहरी मतदाता आगे रहे हैं. शहरी क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत राज्य के औसत मतदान प्रतिशत से अधिक है. पहले चरण में मतदान वाले 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ है.