शहरों के आधारभूत विकास के लिए सौगातों की बारिश, जयपुर में 1670 करोड़ रुपए लागत के प्रोजेक्ट्स की घोषणा

जयपुरः उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की ओर से पेश बजट में शहरों के आधारभूत विकास का आगामी पांच साल का विजन प्रस्तुत किया गया है. शहरों में आधारभूत ढांचे के विकास व सड़क निर्माण के लिए इस बजट करीब चार हजार करोड़ रुपए की लागत के प्रोजेक्ट्स की घोषणाएं की गई हैं. इनमें अकेले जयपुर विकास प्राधिकरण के 24 सौ करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स शामिल है.

प्रदेश की भजनलाल सरकार का प्रमुख फोकस शहरों के आधारभूत विकास को लेकर है. इसी लिहाज से इस बजट में शहरी जनता को यातायात जाम से बचाने और सड़कों का जाल बिछाने के लिहाज से चार हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत के नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा की गई है. इस पूरे बजट की खास बात यह भी रही कि जेडीए सहित जिन निकायों ने विकास कार्यों के जो प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे थे. उनमें से कई प्रस्तावों को लेकर इस बजट में घोषणा की गई है. आपको सबसे पहले बताते हैं कि जयपुर शहर के लोगों को करीब 24 सौ करोड़ रुपए से अधिक राशि के कौनसे प्रोजेक्ट्स की सौगात इस बजट में मिली है और इन प्रोजेक्टस का क्या फायदा जयपुर शहर को मिलेगा. 

-65 करोड़ रुपए की लागत से इमली वाला फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है
-जंक्शन पर वाहनों के जाम के कारण सहकार मार्ग पर यातायात अवरूद्ध नहीं होगा
-72 करोड़ रुपए की लागत से गोपालपुरा बाइपास पर रिद्धि-सिद्धि तिराहे पर फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाना है
-इससे तिराहे पर लगने वाले वाहनों की लंबी कतारें से मुक्ति मिलेगी
-95 करोड़ रुपए की लागत से जगतपुरा सीबीआई पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है
-आगरा रोड खो नागोरियान से सात नंबर बस स्टैण्ड महल रोड जाने के लिए रेलवे फाटक पर रूकना नहीं पड़ेगा
-86 करोड़ रुपए की लागत से सालिगमरामपुरा फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है
-इस प्रोजेक्ट से  बीलवा के पास टोंक रोड और महल रोड के बीच आवागमन सुगम होगा
-98 करोड़ रुपए की लागत से पृथ्वीराज नगर दक्षिण क्षेत्र में वंदेमातरम मार्ग पर पत्रकार कॉलोनी जंक्शन पर फ्लाई ओवर का निर्माण प्रस्तावित है
-इस जंक्शन पर कई दिशाओं से वाहन चालक आते हैं,इसके चलते अक्सर जाम की स्थिति रहती है
-1.2 किलोमीटर लंबाई के फ्लाईओवर के निर्माण से इस जंक्शन पर यातायात सुगम हो सकेगा
-170 करोड़ रुपए की लागत से सांगानेर फ्लाई आवेर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रस्तावित है
-11 सौ करोड़ रुपए की लागत से अंबेडकर सर्किल से ओटीएस चौराहा हाेते हुए जवाहर सर्किल तक एलिवेटेड रोड प्रस्तावित की है
-इस 9 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड के निर्माण से इस रूट के सभी जंक्शनों पर यातायात जाम से मुक्ति मिलेगी
-400 करोड़ रुपए की लागत से कलेक्ट्रेट से राजमहल चौराहे तक एलिवेटेड रोड प्रस्तावित की गई है
-इस 3.6 किमी लंबी एलिवेटेड रोड के निर्माण से इस रूट में आने वाले सात मुख्य चौराहों पर जाम से मुक्ति मिलेगी
-सीतावाला फाटक व बैनाड़ रोड के मध्य 14.37 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण किया जाएगा
-नाड़ी का फाटक पर 86.89 करोड़ रुपए की लागत से चार लेने का रेलवे ओवरब्रिज बनेगा

जयपुर शहर में यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए रेलवे अंडरब्रिज/ओवरब्रिज,एलिवेटेड रोड और फ्लाई ओवर की तो घोषणा की गई है. साथ ही सड़कों की कनेक्टिविटी को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं.

-3 करोड़ रुपए की लागत से टोंक रोड व फागी रोड के बीच 30 किमी लंबाई में सड़क निर्माण की फिजिबिलिटी स्टडी कराना प्रस्तावित है
-इस सड़क के निर्माण से जेडीए की नॉलेज सिटी साउथ,चित्तौड़ा व अन्य योजनाओं की कनेक्टिविटी के लिए अच्छी सड़क उपलब्ध होगी
-आगामी पांच सालों में 300 किलोमीटर लंबाई में सेक्टर सड़कों को निर्माण का जेडीए ने लक्ष्य रखा है
-50 करोड़ रुपए की लागत से प्रथम चरण में मौजूदा वित्तीय वर्ष में 100 किलोमीटर की लंबाई में सेक्टर सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है
-सेक्टर सड़कों के निर्माण इससे सटे इलाकों का नियोजित विकास हो सकेगा
-बरसों से कागजों में बंद सेक्टर सड़कों के निर्माणों से विभिन्न इलाकों को कनेक्टिविटी मिलेगी
-90 करोड़ रुपए की लागत से अजमेर रोड पर महिन्द्रा सेज के पास 250 फीट व 200 फीट सड़क पर फ्लाई ओवर का निर्माण प्रस्तावित है
-इस प्रोजेक्ट से सांगानेर से बगरू की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को सुगम मार्ग उपलब्ध हो सकेगा

जयपुर में चार हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत के प्रोजेक्ट्स की घोषणा तो कर दी गई है. लेकिन इनको धरातल पर उतारने की अहम जिम्मेदारी जयपुर विकास प्राधिकरण के आला अभियंताओं पर रहेगी. जबकि इन प्रोजेक्ट्स के लिए धन जुटाने की जिम्मेदारी जेडीए की राजस्व शाखा और जोन उपायुक्तों पर होगी. इन बजट घोषणाओं को साकार रूप देने के लिए जेडीए को एक पूरी टीम की तरह मशक्कत करनी होगी.