सोनिया गांधी की टिप्पणी पर PM मोदी ने कहा, आदिवासी बेटी का बोलना इन्हें लगता है बोरिंग

सोनिया गांधी की टिप्पणी पर PM मोदी ने कहा, आदिवासी बेटी का बोलना इन्हें लगता है बोरिंग

नई दिल्लीः सोनिया गांधी की टिप्पणी पर PM मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने बेहतरीन भाषण दिया. आदिवासी बेटी का बोलना इन्हें बोरिंग लगता है. कांग्रेस के शाही परिवार ने राष्ट्रपति का अपमान किया है. सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति को POOR LADY कहा. हर आदिवासी, गरीब का अपमान किया. विदेशों में वो देश का अपमान करते हैं. 

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने कहा कि अंत तक राष्ट्रपति बहुत थक गई थी.वे मुश्किल से बोल पा रही थीं.  इसके बाद बीजेपी ने राष्ट्रपति के अपमान का आरोप लगाया था.