नई दिल्ली: फिल्म 'लापता लेडीज' ने लंबी छलांग लगाई. ऑस्कर 2025 में 'लापता लेडीज' की एंट्री हुई. 29 फिल्मों की लिस्ट में फिल्म 'लापता लेडीज' चुनी गई. लापता लेडीज के साथ 5 और भारतीय फिल्में रेस में थी. 'वाजहाई', 'थांगलन', 'लापता लेडीज','उल्लोझुक्कू और 'श्रीकांत' फिल्म रेस में थी.
फिल्म 'लापता लेडीज' की लंबी छलांग
— First India News (@1stIndiaNews) September 23, 2024
ऑस्कर 2025 में हुई 'लापता लेडीज' की एंट्री, 29 फिल्मों की लिस्ट में चुनी गई फिल्म 'लापता लेडीज', लापता लेडीज के साथ 5 और भारतीय...#FirstIndiaNews #LaapataaLadies #लापता_लेडीज #Oscars2025 pic.twitter.com/QVUMPa2ct1
अंततः 'लापता लेडीज' का चयन किया गया. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पुष्टि की. फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी के लिए चुना गया है. डॉ.वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड विजेता सुब्बैया नल्लामुथु भी रहे 12 जूरी मेंबर्स में शामिल है. फिल्म 1 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी.