राजस्थान की मजबूत आर्थिक स्थिति के लिए सरकार ला रही 20 नई पॉलिसी, उद्योग, कृषि, मेडिकल टूरिज्म समेत विभिन्न क्षेत्रों की नई पॉलिसी लाने की तैयारी

जयपुर: राजस्थान की मजबूत आर्थिक स्थिति के लिए सरकार 20 नई पॉलिसी ला रही है. उद्योग, कृषि, मेडिकल टूरिज्म समेत विभिन्न क्षेत्रों की 20 नई पॉलिसी लाने की तैयारी चल रही है. 4 पॉलिसी पहली बार आ रही है, जबकि 16 अन्य सैक्टर की मौजूदा पॉलिसी की री लॉन्चिंग होगी. 

प्रदेश में एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी - 2024, राजस्थान वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट पॉलिसी, राजस्थान इंटीग्रेटेड क्लस्टर डवलपमेंट पॉलिसी और राजस्थान वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी पहली बार लॉन्च की जा रही है. सरकार की राइजिंग राजस्थान इन्वेस्ट समिट में इन सभी पॉलिसी की लॉन्चिंग की तैयारी है. 

कुल 20 नीतियों के साथ राजस्थान रीजनल एंड अरबन प्लानिंग बिल-2024 लाया जाएगा. इस बिल के जरिए शामिल की जाएगी प्रदेश के जिलों की मौजूदा और नए जिलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुनियोजित तरीके से विकसित करने की प्लानिंग.