राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी, बीसलपुर बांध का जलस्तर पहुंचा 314.07 RL मीटर, पांचना बांध से जल निकासी जारी

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी,  बीसलपुर बांध का जलस्तर पहुंचा 314.07 RL मीटर, पांचना बांध से जल निकासी जारी

जयपुर: बीसलपुर बांध से जुड़ी बड़ी अपडेट खबर सामने आ रही है. पिछले मानसून से आगे बांध का जलस्तर निकला. बांध का जलस्तर 314. 07 RL मीटर पहुंचा. पिछले मानसून अधिकतम 314.01 RL मीटर जलस्तर था. बांध के भराव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई गिरकर 3.40 मीटर पर आई. बांध में कुल भराव क्षमता का 74.34  प्रतिशत पानी आया. बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है. आपको बता दें कि राजस्थान में बारिश के बीच बीसलपुर के जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार जारी है. बांध में इस मानसून अब तक 9 महीने के पानी की आवक हुई है. त्रिवेणी में बनास, भेड़च और मेनाली से पानी की आवक जारी है. यही कारण है कि बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है. 

पांचना बांध से जल निकासी जारी: 
करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध से जल निकासी जारी है. बांध के दो गेट खोलकर 1312 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. बांध का जल स्तर 258.10 मीटर पहुंचा है. बांध का अधिकतम भराव जल स्तर 258.62 मीटर है. क्षेत्र में बारिश के चलते बांध में पानी की आवक बरकरार है. सिंचाई विभाग XEN सुशील गुप्ता नजर रखे हैं.

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी:
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी किया गया. जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया. बांसवाड़ा और डूंगरपुर में बारिश का जोर रहा. पांच स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज हुई. 15 स्थान पर भारी बारिश दर्ज हुई. बांसवाड़ा के बागीदौरा में 202 एमएम बारिश दर्ज हुई. बांसवाड़ा में तीन जगह अति भारी और पांच स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई. डूंगरपुर में दो स्थानों पर अति भारी बारिश और पांच स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई.