मुंबई: शेयर बाजार में आज दिनभर उतार-चढ़ाव रहा. सेंसेक्स 52.63 अंकों की गिरावट के साथ 73,953.31 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 27.05 अंक चढ़कर 22,529.05 पर बंद हुआ. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि चुनाव नतीजों को लेकर बाजार दुविधा में है, आने वाले दिनों में इसका असर देखने मिल सकता है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचा.
आज बाजार में दिनभर रहा उतार-चढ़ाव
— First India News (@1stIndiaNews) May 21, 2024
सेंसेक्स 52.63 अंकों की गिरावट के साथ 73,953.31 के स्तर पर बंद हुआ...#FirstIndiaNews #Sensex #Nifty pic.twitter.com/8EJDYhviYg