धौलपुर: ERCP पर भाजपा की धन्यवाद आभार यात्रा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 साल से धरातल पर रहकर गांव गरीब के लिए बहुत काम किया. मोदी सरकार 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकलने में सफल रही है. वर्ष 2019 में मोदी ने लाल किले से कहा था कि हम देश में हर घर तक नल से जल पहुंचाएंगे.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश में 10 ऐसे प्रांत हो गए जिनमें 100 प्रतिशत नल से जल पहुंच रहा. राजस्थान में भी जल के लिए केंद्र ने बहुत पैसा दिया, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार योजनाओं को लटकाने और भड़काने का काम किया. केंद्र ने 27 हजार करोड़ रुपए दिए उसका कोई हिसाब नहीं है. ERCP पूर्वी राजस्थान के लिए जीवन दाहिनी साबित होगी.
#Jaipur: ERCP पर भाजपा की धन्यवाद आभार यात्रा
— First India News (@1stIndiaNews) February 25, 2024
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का संबोधन, कहा-'मोदी सरकार ने पिछले 10 साल से धरातल पर रहकर गांव गरीब के लिए बहुत काम किया...#RajasthanWithFirstIndia @gssjodhpur @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/Ykav4cepnm
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने अपनी कमियों को छुपाने के लिए ERCP को राजनीतिक हथियार बना दिया. ERCP राजस्थान की तकदीर और तस्वीर बदल देगी. इस योजना को आगे बढ़ाकर गरीब किसान के जीवन में परिवर्तन लाने का काम करेंगे. CM भजनलाल भागीरथ बनकर आए 50 दिन में ही ERCP का मुद्दा सुलझ गया.