जयपुरः बेमौसम की बरसात ने बिजली की बढ़ती रफ्तार थामी है. सर्दी के सितम के बीच मावठ से बिजली की बढ़ती मांग में कुछ कमी आई है. इस माह 21 दिसम्बर को सर्वाधिक 3437 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति हुई. 22 दिसम्बर को 3344 लाख यूनिट, 23 दिसम्बर को 3255 लाख यूनिट, 24 दिसम्बर को 3287 लाख यूनिट, 25 दिसम्बर 3304 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति हुई.
26 दिसम्बर को 3315 लाख यूनिट के आसपास बिजली की फील्ड में आपूर्ति हुई. ऐसे में अब लोड मैनेजमेंट से जुड़े अभियंता मौसम पर पैनी नजर बनाए हुए है. ताकि,आगे बिजली की मांग-आपूर्ति की स्थिति में कोई विशेष दिक्कत नहीं आए.
#Jaipur: बेमौसम की बरसात ने थामी बिजली की बढ़ती रफ्तार !
— First India News (@1stIndiaNews) December 27, 2024
सर्दी के सितम के बीच मावठ से बिजली की बढ़ती मांग में कुछ कमी, इस माह 21 दिसम्बर को सर्वाधिक 3437 लाख यूनिट...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/n8Lm0qQVrd