विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की पत्नी की तबीयत खराब, SMS अस्पताल के मेडिकल ICU में चल रहा इंद्रा देवी का इलाज

जयपुर: राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है, उन्हें SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस समय उनका इलाज SMS अस्पताल के मेडिकल ICU में चल रहा है. 

अचानक अस्थमा अटैक के चलते वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी को वेंटिलेटर पर लिया गया. तो वहीं देर रात CM भजनलाल शर्मा नेSMS अस्पताल पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम पूछी. 

SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. गिरधर गोयल समेत अन्य चिकित्सक देर रात अस्पताल पहुंचे.वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में इंद्रा देवी का इलाज चल रहा है. विधानसभा अध्यक्ष देवनानी और उनके पुत्र भी SMS अस्पताल देर रात पहुंचे.