वाइस एडमिरल डीके त्रिपाठी आज संभालेंगे नौसेना प्रमुख का पद, कई अहम पदों पर दे चुके हैं सेवाएं

वाइस एडमिरल डीके त्रिपाठी आज संभालेंगे नौसेना प्रमुख का पद, कई अहम पदों पर दे चुके हैं सेवाएं

नई दिल्ली: वाइस एडमिरल डीके त्रिपाठी आज नौसेना प्रमुख का पद संभालेंगे. 40 साल से ज्यादा के अपने करियर में त्रिपाठी कई महत्वपूर्ण असाइनमेंट्स पर काम कर चुके हैं. वे इससे पहले पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर-इन-चीफ रह चुके हैं.

15 मई 1964 को जन्मे डीके त्रिपाठी एक जुलाई 1985 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए. वाइस एडमिरल त्रिपाठी संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ हैं. जो INS विनाश की कमान संभाल चुके हैं.इसके अलावा वह भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला के कमांडेंट भी रह चुके हैं.

त्रिपाठी सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला के पूर्व छात्र हैं. जिन्होंने गोवा के नेवल वॉर कॉलेज और अमेरिका के नेवल वॉर कॉलेज में भी कोर्स किया है. उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) और नौसेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है.