Weather Update: राजस्थान में सर्दी दिखाने लगी अपने तेवर, ठंडी हवाएं चलने से डाउन हुआ तापमान, अलाव जला कर ठंड से बचाव करते दिखे आमजन

Weather Update: राजस्थान में सर्दी दिखाने लगी अपने तेवर, ठंडी हवाएं चलने से डाउन हुआ तापमान, अलाव जला कर ठंड से बचाव करते दिखे आमजन

जयपुर: देर से पड़ी सर्दी अब अपना रंग दिखाने लगी है. उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ और तेज होती हवाओं ने राजस्थान में सर्दी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने भी कड़ाके की ठंड पड़ने को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. 

पर्यटन नगरी माउंट आबू में दिसंबर माह की शुरुआत से ही सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया था जहां मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए 10 दिसंबर से प्रदेश के कई इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना जाहिर की थी उसका आज से कहीं ना कहीं असर देखने को मिल रहा है. आज माउंट आबू में तापमान माइनस दो डिग्री रिकार्ड किया गया है. जिसकी वजह से तमाम इलाकों में ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील होती हुई नजर आई और कारों की छत या फिर मैदानी इलाकों में सफेद बर्फ से चादर नजर आई. 

जैसलमेर में शीतलहर का यलो अलर्ट:
जैसलमेर जिले में 11, 12 व 13 दिसंबर को शीतलहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. सीजन में पहली बार रात का पारा 8 डिग्री पहुंच गया है. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और सर्द हवाओं ने रेगिस्तानी जिले जैसलमेर में सर्दी बढ़ी है. जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. जिले के नहरी क्षेत्र नाचना, मोहनगढ़ व रामगढ़ में सर्दी का असर तेज हुआ है. नहरी क्षेत्रों में हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड का एहसास हुआ.

फतेहपुर शेखावाटी में सीजन का सबसे ठंडा दिन आज: 
फतेहपुर शेखावाटी में सीजन का सबसे ठंडा दिन आज रहा है. रात का तापमान 1.0 डिग्री दर्ज हुआ, दिन का पारा 5.5 डिग्री गिरकर 20.5 दर्ज हुआ है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर रविवार को अधिकतम तापमान 26.0 व न्यूनतम 4.5 डिग्री था. तीन साल में पहली बार सीजन में 9 दिसंबर का दिन सबसे ठंडा रहा. 

डीडवाना में वाहनों पर जमी बर्फ की चादर:
वहीं बात डीडवाना की करें तो  जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी है. घरों के बाहर खड़ी कारों और वाहनों पर बर्फ की चादर जम गई है. छोटे बर्तनों में रखा पानी भी कड़ाके की सर्दी में जम गया है. कड़ाके की सर्दी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. हालांकि बीते दो दिनों से शीतलहर का प्रकोप क्षेत्र में जारी है. आज पारा लुढ़ककर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.

 

कोहरे में सूर्य नगरी जोधपुर:
सूर्यनगरी जोधपुर में सूर्य देव के तेज को कोहरे की चादर ने धीमा कर दिया है. यही वजह है कि सुबह धुंध और कोहरे के कारण वाहन चलाने वाले को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आज भी धुंध का असर कुछ ऐसा ही रहा कि जोधपुर का किला और उम्मेद भवन पैलेस के अलावा जोधपुर शहर धुंध में लिपटा नजर आया.