राजस्थान में तीखे होने लगे सर्दी के तेवर, तीन दिन से प्रदेशभर के तापमान में गिरावट

राजस्थान में तीखे होने लगे सर्दी के तेवर, तीन दिन से प्रदेशभर के तापमान में गिरावट

जयपुर : राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे होने लगे हैं. बीते तीन दिन से प्रदेशभर के तापमान में गिरावट आयी है. आबू की वादियों में पिछले दो दिन पारा जमाव बिंदू के करीब पहुंच गया है.

माउंट आबू में दो दिनों से एक डिग्री पर पारा पहुंचा हुआ है. वहीं शेखावाटी अंचल में भी तापमान में गिरावट होने लगी. आज सीकर के फतेहपुर में 6 डिग्री न्यूनतम तापमान पहुंच गया है.

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर के साथ ही जयपुर, अजमेर, नागौर, अलवर और शेखावाटी क्षेत्र में सुबह कोहरे का भी असर रहा है. सर्दी का असर बढ़ने से लोगों की दिनचर्या में बदलाव आने लगा है. 

अब दिन में भी लोग गर्म लिबास में नजर आने लगे हैं. गजक, रेवड़ी, मूंगफली के साथ गर्म खाद्य पदार्थों की बिक्री बढ़ी है. हालांकि बदलते मौसम से मौसमी बीमारियों का भी खतरा बढ़ा है.